पंकज भदौरिया,  दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा पर रवाना हो चुके. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दंतेवाड़ा में विकास रथ को हरी झंडी दिखाई. सबसे पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मां दंतेश्वरी का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. फिर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

सीएम ने आम जनता को दिया धन्यवाद

इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मौजूद जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को इस भीषण गर्मी में उत्साह के साथ मौजूद रहने के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे इस यात्रा के दौरान भी जनता को कई सौगात देंगे. उन्होने भूपेश बघेल और राहुल गांधी पर भी जमकर बरसते हुए कहा कि विकास देखना है तो छत्तीसगढ़ के गांवों में घुमें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनांदगांव का एक चक्कर लगवाएं और देखें कि विकास क्या होता है. और राहुल गांधी 15 साल में उस तरह का विकास अमेठी में करके दिखाएं.

राजनाथ ने रमन सरकार की पीठ थपथपाई

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्मार्टफोन मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य है , जब 2000 में तीन राज्यों का गठन किया गया तब कहा गया था कि ये तीन राज्य विकास नहीं कर पाएंगे. यही लोग आशंका व्यक्त करते थे. लेकिन छत्तीसगढ़ ने विकास कर दिखाया कि भले ही हम छोटे राज्य हैं लेकिन विकास में बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है. उन्होने कहा कांग्रेस के लोग आरोप लगाते हैं. जरा बता दे कि देश के इतिहास में एक भी मुख्यमंत्री ने ऐसा किया है कि एक रुपये किलो में चावल दे दे.

इस दौरान मंच पर भाजापा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, रामसेवक पैकरा, रमशीला साहू, पुन्नूलाल मोहिले, दयालदास बघेल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, बस्तर सांसद दिनेश कश्यप  मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं