रवि रायकवार, दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दतिया पहुंचे। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भांडेर विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया। नरोत्तम मिश्रा विधानसभा भांडेर के ग्राम पाली नूर पहुंचे। वहां उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए की सौगात दी।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भांडेर के विकास में कोई भी कमी नहीं आने दूंगा। आप के विधायक आपके साथ है। अगर कोई भी काम नहीं होता है तो मुझे बताएं।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भांडेर के विकास कार्यों में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने रोड़े डाले थे। इसकी वजह से भांडेर का विकास पिछड़ा हुआ है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई भांडेर विधायक रक्षा सरोनिया के बारे में उन्होंने कहा कि रक्षा का जितना फर्ज आपकी सेवा के लिए बनता है, वह  करती है। इसके बाद भी अगर कोई काम रह जाता है, तो उसके लिए मुझे बताएं।

रावण दहन कार्यक्रम का निरीक्षण किया

इससे पहले दतिया पहुंचने पर नरोत्तम मिश्रा ने स्टेडियम ग्राउंड में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। मिश्रा ने समिति प्रबंधन को व्यवस्थाओं के बारे में दिशा-निर्देश दिए।इसके बाद गृह मंत्री ग्राम पाली पहुंचे।