रायपुर। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में आज अपना बहुप्रतीक्षित फैसला सुनायेगी. अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर पूरा देश सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि शांति, सद्भावना को बनाए रखें.
गृह मंत्री ताम्रध्वज ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फ़ैसला आए, हम उसका सम्मान करें और विनम्रता से स्वीकार करें. मेरा अनुरोध है कि हम बहुत ही बड़प्पन के साथ काम लें और इस फ़ैसले को किसी की हार जीत न मानें. हम सभी ज़िम्मेदारी से व्यवहार करें और सद्भावना और शांति बनाए रखें. क्योंकि भारत की एकता आपसी भाईचारा और शान्ति सर्वोपरि है निर्णय का सम्मान करें, यही मेरा आप सभी से निवेदन है.