रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपनी धर्मपत्नी के साथ रविवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया. इस अवसर पर उन्होंने आम लोगों से कहा कि अफवाहों में न आएं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है.

गृहमंत्री साहू ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 9 अप्रैल को लिया था, इसके बाद उन्होंने रविवार को अपनी धर्मपत्नी के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से उन्हें किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सारे प्रबंध किए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराएं है.

गृहमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे डरें नहीं, घबराएं नहीं. उन्होंने आम जनता से कहा अफवाहों में नहीं आएं और वेक्सीन के दो डोज लगवाएँ तथा अपने एवं परिवार के जीवन को सुरक्षित करें. इसके साथ ही  उन्होंने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने, हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोने के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की.