Home Remedies For Mansoon Insects : मानसून का मौसम आते ही हर तरह हरियाली सी छा जाती है और ये मौसम सभी को बेहद पसंद भी आता है. पर इस मौसम में बारिश के कारण घर में कीड़े-मकौड़े , मच्छर, मक्खी होने लगते हैं. ये कीड़े अगर काट लें, तो परेशानी हो सकती है. ऐसे में इन्हें भगाना ज़रूरी है.
इसके लिए आप कुछ घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं मानसून के कीड़ों को भगाने के लिए क्या किया जा सकता है.
बेकिंग सोडा आएगा काम (Home Remedies For Mansoon Insects)
घर के कई कामों में खासतौर पर सफाई के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है.मानसून के मौसम में कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी, नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालें.अब इस लीक्विड को घर के कोनों में छिड़क लें.
नीम का तेल (Home Remedies For Mansoon Insects)
बारिश यानी कीड़े-मकौड़े का सीज़न. इस मौसम में मच्छर और कीड़ों के कारण बीमारियां फैलने लगती है.इसलिए खुद को इनसे प्रोटेक्ट करना बेहद ज़रूरी है. नीम के तेल की स्ट्रॉन्ग स्मेल कीड़ों को भगाने के लिए काम आ सकता है.बस तेल में पानी मिलाकर इसे डायल्यूट करके घर में स्प्रे कर लें.
घर में जलाएं कपूर
मंदिर में कपूर जलाया जाता है.इस तरह कपूर का इस्तेमाल बदबू से लेकर कीड़ों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है.घर में कपूर को जलाने से भी असर दिखने लगेगा.कपूर की गंध से कीड़े-मकौड़े दूर भागते हैं.
इन टिप्स पर भी दें ध्यान
- सबसे ज़रूरी बात घर की साफ-सफाई पर ध्यान दें और आसपास पानी न जमने दें रोजाना कूड़े को फेंके. इसके कारण मच्छर हो सकते हैं.
- इस मौसम में दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखें या उनमें जाली लगाएं, ताकि कीड़े-मकौड़े अंदर न आ सकें.
- लाइट्स का ध्यान रखें.घर के बाहर की लाइट्स को कम रखें या पीले बल्ब का इस्तेमाल करें. इस तरह की लाइट्स पर कीड़े कम मंडराते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक