रायपुर. शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जिसके मुंह में छाले न हुए हों. इसका दर्द तो केवल वही जानता है, जिसे कभी मुंह में छाले हुए हों.

मुंह में छाले होने की समस्या इतनी आम है कि हम सभी को कभी न कभी मुंह में छाले जरूर हुए है और हमें इस परेशानी का सामना करना पड़ा है.

हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ है कि जब मुंह में या जबान पर छाले हो जाएं, तो किसी से बातचीत करने में, यहां तक की खाने-पीने में भी कितनी तकलीफ होती है.

छालों की वजह से दर्द रहता है सो अलग, ऐसे में बाजार में तो ढेरों ऐसी क्रीम मिल जाती है, जिन्हें छालों पर लगाने से छाले कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते है.

लेकिन आज हम आपको उन घरेलू उपाय की जानकारी दे रहे है जिसके इस्तेमाल से आप अपने मुंह के छालों को आसानी से ठीक कर सकते है.

https://lalluram.com/video-mysterious-treasures-in-india/