कुंदन कुमार/पटना। पुलिस ने ऑपरेशन जखीरा के तहत रानीतालाब थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने बराह गांव निवासी नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका बेटा सोनू कुमार मौके से फरार हो गया। दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गुप्त सूचना पर छापेमारी
पटना SSP कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि रानीतालाब थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि नवल किशोर शर्मा के घर में अवैध हथियार छुपाकर रखे गए हैं। सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस मिले।
हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक राइफल, एक बंदूक, दो देसी कट्टा, 41 जिंदा कारतूस, 14 खोखा, दो मैगजीन, पिस्टल कवर, एक फूलथू रॉड, एक मोबाइल फोन और 4620 रुपये नकद बरामद किए।
बाप–बेटा बनाते थे दहशत का माहौल
जांच में सामने आया है कि नवल किशोर और उसका बेटा सोनू गांव में हथियारों के दम पर दबदबा बनाते थे। कई बार फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की गई। सोनू कुमार पहले होमगार्ड में नौकरी करता था, लेकिन उसके खिलाफ पटना के कई थानों में लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।
फरार बेटे की तलाश जारी
फिलहाल सोनू कुमार की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और उसके नेटवर्क की जांच भी जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


