रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम ने खुलासा किया था कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बेटे की शादी में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. लल्लूराम डॉट काम को पता चला है कि डॉक्टरों की ये वही टीम है जिसे सीएमओ रायपुर ने वीआईपी गेस्ट अमित शाह के दौरे के लिए तैनात किया गया था.

लल्लूराम डॉट काम के पास वो पत्र भी है जो सीएमओ ने उन्हें लिखा था. इस पत्र में सभी मेडिकल के सभी वही स्टाफ हैं जिन्हें गृहमंत्री पैकरा के बेटे की शादी में तैनात किया गया है. इस पत्र में दो टीम का जिक्र है जिसमें से एक टीम की ड्यूटी तीनों दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी टीम की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगाई गई. इसमें से दूसरी टीम गौगांव की है. जिसकी ड्यूटी फिर से पैकरा के बेटे की शादी में लगाई गई है.

गौगांव के लोगों का क्या?

सवाल उठता है कि गौगांव जैसे क्षेत्रों जहां डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवाओं की समिति उपलब्धता है वहां इनकी ड्यूटी के दौरान मरीज़ों को कौन देखता है. अस्पताल का क्या हाल होता है.

सीएमओ पर कार्रवाई हो- डॉक्टर राकेश गुप्ता

पैकरा के बेटे की शादी में डॉक्टरों की तैनाती पर कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने सरकारी कोड ऑफ कंडक्ट का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन बताया है. उन्होंने मुख्य सचिव से इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई की मांग की है.