विश्व में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. अब पॉपुलर टेक्नॉलजी कंपनी भी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री करने जा रहे हैं. पहले से टेक मार्केट में चर्चा थी कि एप्पल, शाओमी, रियलमी और वनप्लस के साथ ही सोनी जैसी टेक कंपनी भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में लगी है. लेकिन हाल ही में सोनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल से भी पर्दा उठा दिया है.

ऑटोमोबाइल मार्केट में अब सोनी ग्रुप कॉर्प और होंडा मोटर के बीच एक अहम डील हुई है. ये दोनों संयुक्त तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन बनाकर लॉन्च करेंगी. यह तय किया गया है कि यह ग्रुप साल 2026 तक अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के पहले बैच की ब्रिक्री शुरू कर देगा. रिपोर्ट के मुताबिक सोनी होंडा मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक वाहन एक ऑनलाइन बिक्री मॉडल के माध्यम से अमेरिका और यूरोप में शुरु किया जाएगा और बाद में दुनिया भर में इसका विस्तार होगा.

इसे भी पढ़ें – Family Trip में जाने की कर रहे हैं Planing तो इस तरह करें लाइट Packing …

सोनी और होंडा ने इस साल जून में सोनी होंडा मोबिलिटी बनाने के लिए एक समझौता किया था. एक ओर सोनी जहां कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के सेक्टर में दशकों से पावरफुल तरीके से काम कर रही है. वहीं, दूसरी ओर होंडा मोबिलिटी सेक्टर में काफी एक्सपर्ट है और इन दोनों के संयुक्त उद्यम से ईवी की न्यू लाइनअप्स को फायदा मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक कार की ब्रांडिंग होडा के नाम पर ही होगी. होंडा के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल के लिए सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म विकसित करेगी. दोनों कंपनियों ने यह भी घोषणा की है कि उनकी पहली संयुक्त रूप से विकसित इलेक्ट्रिक कार 2026 तक बाजार में आ जाएगी.

इसे भी पढ़ें – भारत में अब 3G-4G को बॉय बॉय कहने का समय, तीन महीने में 5G पर शिफ्ट होंगी कंपनियां …

सोनी होंडा मोबिलिटी के आगामी ईवी को प्रीमियम ईवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि ये कारें सस्ती नहीं होंगी. हालांकि, इनके नए मॉडल की कीमत लक्जरी कार ब्रांडों से कम हो सकती हैं. सोनी को इलेक्ट्रिक वाहनों में सॉफ्टवेयर सिस्टम डिजाइन करने के काम मिला है. खास बात यह है कि इस प्रीमियम ईवी सेगमेंट में सोनी का सॉफ्टवेयर क्लाउड-आधारित सेवाओं और इन-केबिन मनोरंजन भी उपलब्ध होगा.