होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नया अपडेट देते हुए अपनी मशहूर बाइक Honda Livo को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के तहत अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने नई होंडा लिवो को कुल 3 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर शामिल हैं.

अपडेटेड होंडा लिवो को लेकर कंपनी का दावा है कि यह अब पहले से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी. HMSI के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “आज महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हमने OBD2 मानकों के अनुरूप 2023 होंडा लिवो को पेश किया है. हमें विश्वास है कि नई लिवो सेगमेंट में स्टाइल और परफॉर्मेंस के लेवल को बढ़ाएगी.’

नई होंडा लिवो 2023 डिजाइन और फीचर्स

नई होंडा लिवो बाइक में इंटेग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ साथ इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप पर पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें नई डीसी हेडलैंप, 675 mm लंबी सीट, ट्यूबलेस टायर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और 18 इंच के एलाय व्हील मौजूद हैं.

नई होंडा लिवो 2023 सस्पेंशन और ब्रैकिंग सिस्टम

सस्पेंशन की बात करें तो, होंडा लिवो 2023 बाइक में 5 स्टेप अडजस्टेबल के साथ रियर सस्पेंशन मौजूद हैं. इसके अलावा बाइक कांबी ब्रैकिंग सिस्टम (CBS) और इक्वलाइज़र से लैस किया गया है.

कलर ऑप्शन और वारंटी

होंडा लिवो पर स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल की वारंटी मिलता है. अगर वाहन मालिक चाहे तो वैकल्पिक 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी हासिल करके इसे 10 साल तक बढ़ा सकता है. मोटरसाइकिल को तीन कलर स्कीम – एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक में बेचा जाएगा.

इनसे होगा मुकाबला

घरेलू बाजार में होंडा लिवो 2023 से मुकाबला करने वाली बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस रेडियां, टीवीएस स्टार सिटी प्लस और बजाज प्लेटिना जैसी बाइक शामिल हैं.