1-2 या 8-10 नहीं बल्कि 40 रंगीन आईएस , आईपीएस और बड़े रसूखदारों की सूची हनी ट्रैप के मामले में अब लिफाफे में बंद है. ये सूची किसी और ने नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के चर्चित हनीट्रैप केस की जांच कर रही एसआईटी के मौजूदा चीफ राजेन्द्र कुमार ने तैयार किए है.

वे इसी महीने की 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जाते-जाते वह एक बंद लिफाफा हाईकोर्ट को सौंप गए हैं. जिससे मध्यप्रदेश में अधिकारियों के होश उड़ा दिए है. दावा तो यहां तक है कि इनमें एक पूर्व मंत्री सहित कई बड़े अफसर, दो रिटायर्ड एडीशनल चीफ सेक्रेट्री और कई मौजूदा अफसर शामिल हैं.

हनी ट्रैप का पूरा मामला समझने ये खबरें जरूर पढ़े

आर्ट स्कूल से ये लड़की बनी दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न स्टॉर, इसे जानते है आप ?

पार्टनर को ऐसे करें Kiss, Life और भी ज्यादा होगा तड़का..