हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बहुचर्चित हनी ट्रैप सीडी मामले में जिला कोर्ट में सुनवाई होगी। एसआईटी की तरफ से सरकारी वकील कोर्ट में जवाब पेश करेंगे। जिला कोर्ट में हनी ट्रैप मामले को लेकर आज आरोपी पक्ष द्वारा लगाए गए दो आवेदनों पर सुनवाई होना है। जिसमें एक माह में पूरे प्रकरण की जांच कर कोर्ट में पेश करना। वहीं दूसरा आवेदन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से हनी ट्रैप की सीडी को लेकर एसआईटी की पूछताछ कहां तक पहुंची है। इन दोनों ही आवेदनों पर आज सरकारी वकील को कोर्ट के समक्ष जवाब पेश करना है।

पिछली सुनवाई के दौरान आरोपी द्वारा मोबाइल की मांग के आवेदन पर शासकीय अधिवक्ता अभिजीत सिंह राठौड़ ने जवाब में कहा था- चूंकि मामले में वीडियो वायरल करने से संबंधित अहम साक्ष्य होने के कारण इस मोबाइल को आरोपी को सुपर्द नहीं किया जा सकता है। वहीं दोनों आवेदनों पर सरकारी अधिवक्ता ने जवाब दिया था कि क्योंकि एसआईटी चीफ के बदले जाने के बाद उनसे चर्चा नहीं हो सकी थी। तब कोर्ट ने 10 फरवरी अगली सुनवाई की तारीख दी थी। जिसमें आज शासकीय अधिवक्ता को जवाब पेश करना है। इंदौर जिला कोर्ट में आज लंच बाद मामले की सुनवाई होगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H