बेमेतरा. पडकीडीह-अँधियारखोर के पास हाफ नदी पुल के पास गुरुवार सुबह स्कूल जा रही 7 छात्राओं पर मधुमक्खी ने हमला बोल दिया, जिसमें से 4 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 3 की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
4 छात्राओं की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, सभी प्रभावित अँधियारखोर हाईस्कूल में कक्षा 9वीं की छात्राएं है. 4 छात्राओं ने मधुमक्खी के डंक मारने के बाद भी स्कूल पहुंची, जिन्हें प्राचार्य बीआर हिरवानी ने अस्पताल पहुँचवाया. वहीं 3 छात्राएं मौके पर से ही राहगीरों के साथ आस्पताल गईं. प्राचार्य ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
प्रभावितों में दीपिका ध्रुव, प्रियंका गंधर्व, संगीता साहू, रीतू साहू, चम्पा साहू हीना साहू, मनीषा साहू शामिल हैं. मरका स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी प्रवीण सप्रे ने बताया कि 4 बालिकाओं की स्थिति ज्यादा गंभीर हैं, वहीं 3 सामान्य है. सभी का उपचार जारी है.