चंडीगढ़। बलात्कार के मामले में सलाखों के पीछे दिन काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसा के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. हालांकि हनीप्रीत फिलहाल लापता है. उस पर कोर्ट द्वारा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद मौके से भगाने की साजिश रचने का आरोप है. जिसके चलते पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं हनीप्रीत के विदेश भागने की आशंका के चलते पुलिस ने उसके और डेरे के प्रवक्ता के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. बता दें कि 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साध्वियों से यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया था और उसे 28 अगस्त को 10-10 साल की अलग-अलग सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही हनीप्रीत का कोई पता नहीं है. हालांकि उसके रोहतक के आर्य नगर में ही किसी डेरा प्रेमी संजय चावला के घर रुकने की बात भी सामने आई थी. फिलहाल हनीप्रीत की तलाश की जा रही है।
कौन है हनीप्रीत?
हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है। हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी डेरा प्रमुख राम रहीम ने ही कराई थी। दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और कुछ समय बाद हनीप्रीत ने राम रहीम से शिकायत की, कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। इसके बाद राम रहीम ने साल 2009 में उसे गोद ले लिया।
हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम के बीच रहस्यमय रिश्ते
गुरमीत राम रहीम की खुद की दो बेटियां और एक बेटा है। उनके नाम अमनप्रीत, चमनप्रीत और जसमीत इंसा हैं। साल 2011 में विश्वास गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर राम रहीम के कब्जे से उसकी पत्नी यानी हनीप्रीत को मुक्त कराने की मांग की थी। गुप्ता ने राम रहीम पर हनीप्रीत के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया था।