चडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसां को बुधवार पंचकूला कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से जिरह के दौरान हनीप्रीत की 14 दिनों की रिमांड मांगी और दलील दी कि उन्हें उसका मोबाइल बरामद करना है. वहीं हनीप्रीत के वकील एस के गर्ग ने कहा, उनके मुव्विकल पर देशद्रोह का केस नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि पुलिस उनसे कल से पूछताछ कर रही है और इस मामले में अब कुछ बचा नहीं है. अदालत ने इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हनीप्रीत को छह दिन रिमांड पर भेज दिया है.
आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस पंजाब में जिरकपुर—पटियाला रोड से गिरफ्तार किया. गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में वांछित हनीप्रीत 38 दिनों से फरार चल रही थी.
पंचकूला हिंसा की घटनाओं में सबसे ऊपर हनीप्रीत का नाम
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया कि प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत को जिरकपुर पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया. संधू ने कहा, हमने उसे गिरफ्तार किया है. बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में वांछित 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है. इन घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए.
पंचकुला में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस आयुक्त एएस चावला ने बताया, एसआईटी प्रभारी (मुकेश कुमार) ने उसे पंजाब में जिरकपुर पटियाला रोड से गिरफ्तार किया. उसे हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में पूछताछ के लिए पंचकूला लाया गया है.
शरण देने वाले समर्थकों की जांच करेगी पुलिस
चावला ने बताया, (25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद) हिंसा में उसकी भूमिका की जांच की जाएगी. फरार रहने के दौरान जिसने उसे शरण दी या समर्थन दिया, उनको भी पेश किया जाएगा. चावला ने यह भी कहा कि हनीप्रीत के साथ एक और महिला थी. उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया, हनीप्रीत एक इन्नोवा एसयूवी में सफर कर रही थी और उसके साथ एक और महिला थी. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस को भी इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी गई है.
हनीप्रीत के बारे में हमारे पास खुफिया जानकारी: पुलिस कमिश्नर
चावला से जब पूछा गया कि क्या हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत के बारे में पंजाब पुलिस से जानकारी मिली तो उन्होंने कहा, हमारे पास जो खुफिया जानकारी हैं हम इस मोड़ पर उन सभी को साझा नहीं कर सकते कि किन लोगों ने हमारी मदद की. पत्रकारों ने जब पूछा कि हनीप्रीत को कहां रखा गया है तो चावला ने कहा, ये सभी अभियान के ब्योरे हैं जिन्हें मैं साझा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के संबंध में हनीप्रीत से पूछताछ करना है. उन्होंने कहा, जब हम विस्तार से उससे पूछताछ करेंगे कि किस ने किस का समर्थन किया, किस ने गुनाह किया, किन जगहों पर वह छिपी और किसने उसे शरण दी तो ये सारी चीजें सामने आएंगी.