चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की रिमांड आज खत्म हो रही है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल हनीप्रीत की रिमांड पुलिस को दूसरी बार 3 दिनों के लिए मिली थी. इस दौरान पुलिस उसे कई जगहों पर लेकर गई और पूछताछ की. बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि फरारी के दौरान हनीप्रीत पंजाब में छिपी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने पंजाब के ठिकानों पर छापेमारी की. हरियाणा पुलिस ने बठिंडा के जंगीराणा गांव में छापा मारा. यहां के नंदगढ़ इलाके से पुलिस ने देशद्रोही के आरोपी महिंद्रपाल सिंह बिट्टू को भी अरेस्ट कर लिया.
इधर बताया जा रहा है कि हनीप्रीत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पंचकूला पुलिस ने दावा किया है कि 17 अगस्त को सिरसा डेरे में हुई बैठक उसकी अगुवाई में हुई थी और उसने दंगे करवाने की साजिश रची थी.
हनीप्रीत ने मैप पर मार्किंग करने, ब्लैकमनी से फंडिंग कराने, देश के खिलाफ वीडियो वायरल करने समेत कई अपराध स्वीकार किए हैं. वहीं दंगा भड़काने में शामिल रहे आदित्य इंसां, पवन इंसां और गोबीराम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
बता दें कि आदित्य इंसां 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के दिन से ही फरार है.
आज विपश्यना की भी होगी पेशी
आज डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना से पंचकूला पुलिस की एसआईटी पूछताछ करेगी. एसआईटी हनीप्रीत और विपश्यना को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है. एसआईटी 3 बार विपश्यना को समन भेज चुकी है.
इधर बताया जा रहा है कि विपश्यना ने डेरे के समर्थकों को संयम बनाए रखने को कहा है.
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वियों से बलात्कार के जुर्म में जेल में है. उसे 10-10 साल यानि कुल 20 साल जेल की सजा मिली है.