Hong Kong Sixes 2025: भारतीय क्रिकेट टीम का हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में बुरा हाल हुआ है. टीम को एक दो नहीं बल्कि 3 शर्मनाक हार मिली हैं. एक ही दिन में टीम इंडिया बैक टू बैक तीन मैच हार गई.

Hong Kong Sixes 2025: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जो कुछ भी हुआ, उसने सभी को चौंका दिया है. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद उसने अपने तीनों मैच गंवा दिए हैं. टीम इंडिया को 3 अलग-अलग छोटी टीमों ने हराया है. हैरानी की बात ये है कि ये तीनों हार एक ही दिन आई हैं. सबसे पहले दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम को कुवैत ने मात दी, फिर यूएई और उसके बाद टीम इंडिया नेपाल से भी हार गई.

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सभी मैच

पहला मैच– भारत ने पाकिस्तान को 2 रन से हराया. भारत ने 6 ओवर में 84 रन बनाए थे. पाकिस्तान 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बना चुका था. तभी बारिश आ गई और फिर मैच पूरा नहीं हुआ. DLS निमय के जरिए भारत को 2 रनों से जीत मिली.

दूसरा मैच- कुवैर के खिलाफ भारतीय टीम 27 रनों से मैच हार गई. कुवैत ने 6 ओवर में 107 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 79 रनों पर सिमट गई और 27 रनों से मैच गंवा दिया.

तीसरा मैच- यूएई ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया. भारत ने 108 रनों का टारेगट दिया था, जिसे यूएई ने 5.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान खालिद शाह ने 14 बॉल पर 5 छक्के और 4 चौके लगाकर यूएई को मैच जिता दिया.

चौथा मैच- नेपाल ने भारत के 92 रनों के बड़े अंतर से मात दी. नेपाल ने 6 ओवर में 137 रन किए थे. जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 3 ओवर में 45 रनों पर 6 विकेट खोकर सिमट गई.

पांचवा मैच- दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अपना 5वां यानी आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम 3 मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. आज ही होने वाली यह मुकाबला सिर्फ औपचारिकता रह गया है.

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम

इस टूर्नामेंट के सभी मैचों में भारत की प्लेइंग-6 खिलाड़ियों वाली रही. इनमें रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन और शाहबाज नदीम शामिल हैं. इन स्टार खिलाड़ियों के होने के बाद भी टीम छोटी टीमों के खिलाफ हार गई. फैंस को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है.

कितनी टीमें खेल रहीं हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025?

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 का आगाज 7 नवंबर को हुआ था. 9 तारीख को फाइनल होगा. कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 29 मैच होना है. 12 टीमों को 4 पूल में डिवाइड किया गया है. हर पूल में 3-3 टीमें हैं. हर मैच 6-6 ओवर का हो रहा है. हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस की शुरुआत साल 1990 में हुई थी, इस बार के सभी मैच तिन क्लेंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में चल रहे हैं.