रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा 63वां रेल सप्ताह समारोह आज मनाया गया.  इस दौरान रेल सप्ताह के अवसर पर उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है जो मुख्यालय स्तर के अलावा विभागीय स्तर पर भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाता है. इसी क्रम में आज मुख्य वाणिज्य अधिकारी विभाग द्वारा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया.प्रधान मुख्य वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस रेल सप्ताह समारोह में, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पी.के. जेना, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के द्वारा वर्ष 2017-18 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाणिज्य विभाग के 61 कर्मचारियों सहित 02 अधिकारी को अवार्ड प्रदान किया गया.

इस रेल सप्ताह समारोह में रायपुर रेल मंडल से  शिव प्रसाद पवार -वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक, नीतीश खिलारे -वाणिज्य निरीक्षक, शिवानी- मुख्य वाणिज्य लिपिक, जितेंद्र प्रसाद-मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,  राजश्री नियोगी-वरि. वाणिज्य लिपिक, पी. चक्राचारी- सफाईवाला,  मंदिरा मंडल- खलासी,  अंजु लाकरा- मुख्य टिकट निरीक्षक,  पूनम सिंह- उप मुख्य टिकट निरीक्षक, अमृत पाल सिंह- मुख्य वाणिज्य लिपिक, जयराम कुमार- टिकट परीक्षक,  शंकर कुंडु- वाणिज्य लिपिक, रामजी पासवान- एम टी एस,  एस. जे. कौर – मुख्य वाणिज्य लिपिक कुल 14 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया.

राजस्व में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि

रायपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 मे लगभग 3 करोड़ 37 लाख यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाया है, जिससे रायपुर रेल मंडल को 462 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो कि पिछले वर्ष 430 करोड़ रुपए था.  इस तरह यात्री परिवहन आय से रायपुर रेल मंडल के राजस्व में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कि पिछले वर्ष 1.3 प्रतिशत थी. आंकड़ों के अनुसार रायपुर रेल मंडल यात्रियों से यात्री आय वृद्वि दर में भारतीय रेलवे के 68 मंडलों में से पिछले वर्ष 2016-17 में 43 वें स्थान पर था जबकि इस वर्ष रायपुर रेल मंडल ने 20 मंडलों को पीछे छोड़ते हुए 23वें स्थान पर अपनी स्थिति कायम की है.
आयोजन के अवसर पर रेलवे जोनल रेलवे सभा में में  पी.के. जेना, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलव, श्री संजय कुमार मुख्य वाणिज्य प्रबंधक और बिलासपुर एवं नागपुर सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.