रायपुर. रंगों के महापर्व होली की खुमारी यूँ तो हर शख्स पर छाई हुई है मगर आज माना के कुछ शरारतियों का हुड़दंग सर पर इतना सवार हुआ कि लाखों रूपये की बांस-बल्लियों को ही आग के हवाले कर दिया. दोपहर लगभग डेढ़ बजे माना स्थित दुर्गा मैदान में रखी लकड़ियों को कुछ हुडदंगियों ने होली जला दी और भाग खड़े हुए. यह आरोप है दुर्गा समिति के सदस्यों का. सदस्यों ने आज की आगजनी की घटना की जाँच करने को पुलिस से शिकायत करने की बात कही है.

आपको बता दें कि माना में हर साल भव्य दुर्गा पंडाल बनाया जाता है. माना का दुर्गा पंडाल राजधानी में सबसे आकर्षक बनाया जाता है. इसके निर्माण के लिए कोलकाता और अन्य राज्यों से कारीगर बुलाया जाता है. दुर्गा विसर्जन के बाद पंडाल की सभी सामग्रियों को दुर्गा मैदान में पांच लाख रूपये का शेड बनाकर रखा गया था. आज कुछ हुड़दंगियों ने प्लाईवुड, बांस, बल्ली और अन्य पंडाल सामग्रियों में आग लगा दी. समिति के सदस्यों ने बताया कि लगभग 15 लाख रूपये का नुकसान हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ पहुंची थी. फायर फाइटर के जवानों ने लगभग 1 घंटे के भीतर भीषण आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. किंतु कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है. वहीँ माना थाना प्रभारी ने बताया कि फ़िलहाल घटना कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ पाया है. शॉर्ट सर्किट का अंदेशा है. इधर ग्रामीणों और दुर्गा समिति के सदस्यों ने आगजनी में शरारतियों का हाथ बताया है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9R_J-Ef2ePE[/embedyt]