Delhi Tis Hazari Court viral Video: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक बार फिर वकीलों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति के साथ कई वकीलों ने जमकर मारपीट की. जानकारी के अनुसार, ये मामला 12 सितंबर का है. जब एक 70 साल की महिला अपने बेटे हर्ष और बेटी के साथ कोर्ट आई थी. इस दौरान केस की पैरवी कर रहे वकील सैमुअल मसीह से फाइल मांगने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद मामला बढ़ता चला गया.
बुजुर्ग के गुहार लगाने के बाद भी नहीं छोड़ा
देखते ही देखते दूसरे वकील भी बीच में आ गए और हर्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसकी शर्ट फाड़ दी गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला बीचबचाव करने आती हैं, तो उनके साथ बदसलूकी की जाती है. वकील उन्हें घसीटते हुए नजर आते हैं. उन्हें बेटे से दूर कर दिया जाता है और हर्ष को जमकर पीटा जाता है. बुजुर्ग और उनकी बेटी काफी मिन्नतें करती हैं और बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती हैं, फिर भी वकील हर्ष को नहीं छोड़ते.
हर्ष पर लगे बदतमीजी के आरोप
थोड़ी देर बाद हर्ष बचकर एक कोने में आता है तो फिर वकील उसके ऊपर जमकर वार करते हैं. इस दौरान उसे आंख के पास चोट आती है और खून भी निकल आता है. तीस हजारी कोर्ट की ये घटना गंभीर सवाल खड़े कर रही है. हालांकि वकील सैमुअल मसीह ने हर्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, एक महिला वकील की ओर से भी हर्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पार्किंग विवाद में हो चुकी है हाथापाई
बता दें कि करीब 6 साल पहले तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग विवाद काफी चर्चित रहा था. जहां दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच विवाद हो गया था. हाथापाई में दिल्ली पुलिस के जवानों को चोट आई थी, जबकि कई वकील भी घायल हो गए थे. इस दौरान कई वाहनों को भी आग लगाई गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक