अजय नीमा, उज्जैन। नेशनल हाईवे पर एक बार फिर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीच लेन में अलाव जलाकर बैठे टोल कर्मचारियों ने बिना बैरिकेड लगाए रास्ता रोका। इस दौरान बस पर सवार युवकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद 15-20 कर्मियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक घायल हुआ है। वहीं बस में बैठे महिला समेत सभी यात्री दहशत में आ गए।

यह पूरा मामला उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे 27 का है। बताया जा रहा पिपलई टोल प्लाजा पर टोलकर्मी बीच लेन में अलाव जलाकर बैठे थे। इसी दौरान मालवा बस वहां पहुंची। जिसे टोलकर्मियों ने बिना बैरिकेड्स लगाए रास्ता रोक लिया। इसे लेकर बस सवार युवकों के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते टोलकर्मी मारपीट पर उतारू हो गए और लाठी डंडों से युवकों पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: बाइक सवार दंपति के ऊपर चढ़ा ट्रक: चौराहे पर Truck ने अचानक ली टर्निंग, पहिए के नीचे आए पति-पत्नी; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

इस घटना से बस सवार यात्री दहशत में आ गए। हमले में एक युवक के घायल होने की खबर है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों ने टोल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। बस यात्री समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने टोल कर्मचारी की गुंडागर्दी पर लगाम कसने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में उपजेल प्रहरी मौतः मालवाहक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, मौके पर तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H