मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बस चालक और कंडक्टर की गुंडई का मामला सामने आया है. जहां एक युवक के साथ मारपीट करते हुए चलती बस से बाहर फेंक दिया गया है. बस के पहिए के नीचे आने की वजह से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक के पिता ने मामले की शिकायत थाना में की है.
Crime : आलू व्यापारी को बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी गोली, डेढ़ लाख कैश लेकर हुए फरार, मचा हड़कंप
दरअसल, पूरा मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मलियाना पुल के पास का है. यहां युवक का बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ विवाद हो गया. ड्राइवर ने बस को तय रुट पर न ले जाकर बागपत बाईपास रोड से मेरठ की तरफ से बस निकालने लगा. इस पर युवक और उसके साथियों ने विरोध इसका करते हुए बस को गलत रूट पर ना ले जाने की बात कही.
जिसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बस चालक और परिचालक ने युवक की जमकर पीटाई कर दी. फिर चलती बस से युवक को बाहर फेंक दिया. बस के पहिए के नीचे आने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक सहारनपुर में तैनात दरोगा का बेटा है. जो कि दिल्ली के जल बोर्ड में काम करता था.
कानूनी कार्रवाई की मांग की
इस घटना में युवक की मौत के बाद उसके पिता ने परिजन चालक और कंडक्टर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल मामले में पुलिस ने तीन आरोपी एक ड्राइवर और दो कंडेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक