सुप्रिया पांडेय, रायपुर। शहर के ट्रैफिक से हर समय सड़कों पर जाम लगा होता है साथ ही बेवजह हार्न बजाने वालो की वजह से ध्वनि प्रदूषण का खतरा भी बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस ने इस पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस का सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.

आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की सड़कों पर जाम लगा रहता है. ट्रैफिक में फंसे लोग हार्न बजाने लग जाते है, लेकिन मुंबई में अब किसी भी समय हार्न बजाना खतरा साबित हो सकता है. यदि कोई वाहन चालक रेड सिग्नल पर इंतजार के दौरान हार्न बजाता है, और जैसे ही आवाज का डेसिबल लेवल 85 के स्तर को पार करेगा, सिग्नल का टाइम एक बार फिर से रिसेट कर दिया जाएगा. इससे वाहन चालकों को ट्रैफिक सिग्नल पर दोबारा इंतजार करना पड़ेगा.

यही नहीं, यदि रेड लाइट पर पहली बार में 50 सेकेंड इंतजार करना होता है, तो दोबारा सिग्नल बंद होने पर 70 से 80 सेकेंड तक इंतजार करना होगा. सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण वाले शहरों में मुंबई शहर का नाम शामिल है, और ज्यादातर ध्वनि प्रदूषण रेड सिग्नल की वजह से ही होता है. मुंबई पुलिस ने ट्वीटर के माध्यम से अपनी नई योजना की जानकारी दी है.

कई लोग पुलिस के इस कदम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है, तो कुछ जुर्माना लेने की बात कर रहे है. तेज हार्न बजाने वालों के लिए यातायात नियमों में जुर्माना लेने का प्रावधान भी है.

https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1223090017397960705