रायपुर. विश्वभर में नया साल मनाने का तरीका भी अलग-अलग है. सभी धर्मों में नया साल एक उत्सव की तरह अलग-अलग अंदाज में अलग-अलग परंपराओं के साथ मनाया जाता है. दुनिया में सबसे अधिक देशों में ईसाई नव वर्ष मनाए जाने की परंपरा है. ईसाई वर्ष 1 जनवरी से शुरू होकर 31 दिसंबर तक 12 महीनों में बंटा हुआ है. खास बात यह है कि भले ही दुनिया के सभी धर्मों के रीति-रिवाज अलग-अलग हों लेकिन 1 जनवरी को सभी देशों में नए साल की धूम रहती है. विश्व में वर्ष के अंतिम कुछ क्षणों में आतिशबाज़ी करते हुए पुराने साल को विदा और नव वर्ष का स्वागत किया जाता है.

साल 2022 में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र किसी राशि में एक माह से ज्यादा नहीं रहते हैं. चंद्रमा सवा दो दिन में दूसरी राशि में गोचर कर जाता है. बड़े ग्रह की बात करें तो बृहस्पति, शनि, राहु और केतु ग्रह एक राशि में अधिक काल तक रहते हैं. इसीलिए इनका असर ज्यादा होता है.

बृहस्पति इस वर्ष 12 अप्रैल 2022 को शाम 4 बजकर 58 मिनट पर शनि की राशि मकर से अपनी स्वराशि मीन में गोचर करेगा. हालांकि साल के शुरुआती महीने में बृहस्पति कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे. यह ग्रह करीब 1 वर्ष तक एक ही राशि में गोचर करता है. बृहस्पति के बाद 29 अप्रैल को शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ में गोचर करेगा. लेकिन 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश करेगा. राहु करीब 18 साल 7 महीने बाद मेष राशि में प्रवेश करेगा. राहु 12 अप्रैल 2022 को सुबह 10:36 बजे वृषभ राशि से मेष राशि में गोचर करेगा राहु हमेशा वक्री चाल ही चलता है. यह एक राशि में करीब 1.5 रहता है. राहु और केतु एक साथ किसी भी राशि में परिवर्तन करते हैं. केतु वृश्चिक राशि से तुला राशि में गोचर करेगा. राहु और केतु का असर क्रमशः मेष , वृषभ , मकर और धनु के लिए राहु केतु का गोचर शुभ नहीं जबकि मिथुन , कर्क , तुला और वृश्चिक के लिए यह शुभ होगा. बाकि के लिए सामान्य रहेगा. शनि का असर क्रमशः वर्ष 2022 में मीन पर साढ़ेसाती प्रारंभ होगी.जबकि कर्क और वृश्चिक पर शनि की ढैया प्रारंभ होगी वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण वर्ष 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती चल रही है. जबकि मिथुन और तुला पर ढैय्या चल रही है.

29 अप्रैल 2022 को शनि मकर से निकलकर जब कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे तब मीन, कुंभ और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती तथा कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या लगेगी.

नववर्ष 2022 में सूर्योदय के समय धनु लग्न एवं लग्न में सूर्य के साथ शुक्र हैं, सूर्य भाग्यापति एवं शुक्र आयाधपति होकर लग्नस्थ होने से देश की कुंडली के अनुसार इस वर्ष भाग्य एवं आय का साथ होने से देश की आर्थिक एवं आध्यात्मिक स्थिति पिछले साल की तुलना में बेहतर होने के योग बन रहे हैं. मगर सप्तमेश एवं दशमेश बुध द्वितीयेश एवं तृतीयेश शनि के साथ होने से सामाजिक समरसता में कमी एवं आकस्मिक कष्ट एवं हानियॉ बनी रहेंगी. पंचमेश मंगल एवं अष्टमेश चंद्रमा द्वादश भाव में राहु से पापाक्रांत होने से राजनैतिक परिस्थिति प्रतिकूल हो सकता है. राजनैतिक उथलपुथल एवं राजनीति से जुड़े लोगो में सौहार्द की कमी हो सकती है. कुल मिलाकर देश में इस साल राजनैतिक अस्थिरता, आर्थिक पक्ष मजबूत एवं सामाजिक सौहार्द में कमी दिखाई दे सकती है.

नववर्ष का राशिफल –

मेष राशि –
मेष राशिफल 2022 के अनुसार वर्ष 2022 आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. इस वर्ष 2022 में ज्यादातर समय कर्मफल दाता शनि आपके दशम भाव में मौजूद रहेंगे, जो काल पुरुष की कुंडली के अनुसार जातक का कर्म भाव होता है. इसके परिणामस्वरूप इस वर्ष मेष राशि को सफलता पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करते हुए अपने आलस को त्यागने की आवश्यकता होगी. सितंबर के मध्य से लेकर नवंबर के मध्य के बीच ग्रहों का फेरबदल आपके पिता को स्वास्थ्य कष्ट देगा. अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए शुरूआती चार महीने (जनवरी से अप्रैल तक) तनावपूर्ण रहने वाले हैं. इस समय आपका अपने जीवनसाथी के साथ अहम का टकराव साफ़ दिखाई देगा.अपने अधिकारियों से न उलझें, वरना हानि होगी. सावधान रहें.
उपाय करें –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें..
चावल का दान करें..

वृष राशि –
वृषभ राशिफल 2022 के अनुसार नव वर्ष 2022 आपको सामान्य ही फल देने वाला है. शुरुआती माह के मध्य यानी 16 जनवरी को मंगल देव धनु राशि में गोचर करते हुए आपके अष्टम भाव में विराजमान होंगे. इस भाव को आयु भाव भी कहते हैं और इस भाव में मंगल देव का गोचर आपको भाग्य का साथ देने वाला है. इससे आप अपने जीवन में अपार सफलता हासिल कर सकेंगे. जनवरी के मध्य से जून तक की अवधि के दौरान छात्र अपनी शिक्षा में बेहद शुभ फल प्राप्त करेंगे। वर्ष 2022 में मई के मध्य से तीन ग्रहों (मंगल-शुक्र-गुरु बृहस्पति) का एक साथ युति करना भी आपके पारिवारिक जीवन में अच्छी संभावना दर्शा रहा है.
बचाव के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
दवाईयों का दान करें.

मिथुन राशि –
मिथुन राशिफल 2022 के अनुसार वर्ष 2022 में मिथुन राशि के जातकों को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना होगा। शुरुआती माह यानी जनवरी से मार्च तक शनि देव का मकर राशि में होते हुए आपकी राशि के अपने ही अष्टम यानी आयु भाव में मौजूद रहेंगे। जिससे आपको आर्थिक नुकसान होने के योग तो बनेंगे। साथ ही शनि देव आपकी सेहत में गिरावट का कारण भी बनेंगे। ऐसे में इस दौरान आपको सबसे अधिक अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने और सेहत के प्रति सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है। इसके अलावा कई अन्य ग्रहों का प्रभाव भी आपको 17 फरवरी से अप्रैल तक एसिडिटी, जोड़ों में दर्द, सर्दी-खांसी आदि जैसी कुछ स्वास्थ्य समस्या देने की ओर इशारा कर रहा है।
उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें.
वृद्ध की सहायता करें.

कर्क राशि –
कर्क राशिफल 2022 के भविष्यकथन के अनुसार नव वर्ष 2022 की शुरुआत में आपकी राशि के साझेदारी के सप्तम भाव में शनि उपस्थित होंगे। इस दौरान शनि देव का प्रभाव आपको कुछ कष्ट देने वाला है। खासतौर से इस समय आपको आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ेगा। साथ ही शनि की ये स्थिति आपको दांपत्य जीवन में भी प्रतिकूल फल देने का कार्य करेगी। जिससे आपके मानिसक तनाव में भी वृद्धि देखी जाएगी। साथ ही ये अवधि पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे जातकों को भी समस्या देने का योग दर्शा रही है। क्योंकि इस दौरान आपके और पार्टनर के संबंधों में कड़वाहट आएगी, जिसका नकारात्मक असर आपके व्यापार में गिरावट लाएगा।
उपाय आजमायें-
ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें.
गाय को केला खिलाएं .

सिंह राशि –
सिंह राशिफल 2022 के अनुसार, वर्ष 2022 सिंह राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम ला रहा है। शुरुआती माह जनवरी के महीने से अप्रैल के मध्य तक आपकी राशि के सप्तम भाव में गुरु बृहस्पति की उपस्थित होगी। इससे आपके आर्थिक जीवन में अनुकूलता आने के योग बनेंगे। जिसके परिणामस्वरूप यदि आपको पूर्व में किसी प्रकार से आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ रहा था तो, आप उससे छुटकारा पा सकेंगे। इसके साथ ही 26 फरवरी से मंगल देव आपकी राशि से छठे भाव यानि भाग्य भाव में उपस्थित होंगे। खासतौर से इस दौरान आपकी संतान की खराब सेहत में सकारात्मक बदलाव आएंगे। साथ ही मंगल की ये स्थिति कार्यक्षेत्र पर भी आपको उत्तम फल देगी और आप वेतन वृद्धि करने में सफल रहेंगे.
उपाय –
काले तिल का दान करें.
शनि के मंत्रों का जाप करें.

कन्या राशि –
कन्या राशिफल 2022 की भविष्यवाणी के अनुसार, साल की शुरुआत यानी जनवरी माह में मंगल देव का धनु राशि में होने वाला गोचर आपके घरेलू सुख-सुविधाओं के भाव यानी चतुर्थ भाव को प्रभावित करेगा। जिससे आप धन और आर्थिक समृद्धि प्राप्त करते हुए जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकेंगे। वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि में राजयोग का निर्माण भी होगा, जिससे आप विभिन्न क्षेत्रों में भाग्य का साथ प्राप्त करने और सफलता अर्जित करने में सक्षम होंगे। हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज से अप्रैल, जून और सितंबर का महीना आपको प्रतिकूल फल देगा। क्योंकि आपके रोगों के छठे भाव के स्वामी शनि अपने ही छठे भाव में गोचर करेंगे ऐसे में आपको इस दौरान छोटी से छोटी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय –
ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें..
गणपतिजी की आराधना करें ..
गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें..

तुला राशि –
तुला राशिफल 2022 के अनुसार, वर्ष 2022 की शुरुआत में मंगल देव धनु राशि में गोचर करते हुए आपके तीसरे भाव में विराजमान होंगे। ये भाव छोटे भाई-बहनों का भाव होता है और मंगल का इस भाव में उपस्थित होना उन्हें कुछ स्वास्थ्य कष्ट दे सकता है। हालांकि मंगल की ये स्थिति आपको धन लाभ होने के योग भी बनाएगी मध्य अप्रैल के बाद से तक जहां गुरु बृहस्पति का गोचर मीन राशि में होने से आपका चुनौतियों व बाधाओं और रोगों का छठा भाव प्रभावित होगा। वहीं इसी दौरान आपकी राशि के सप्तम भाव में राहु का की उपस्थिति सबसे अधिक आपके दांपत्य जीवन में समस्याओं का कारण बनेगा। राहु की ये स्थिति आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि करेगी, लेकिन वहीं गुरु बृहस्पति की शुभ कृपा छात्रों के जीवन में कोई शुभ समाचार लाने के योग बना रही है।
उपाय –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें.
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का दान करें.

वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशिफल 2022 के अनुसार, वर्ष 2022 की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक शनि मकर राशि में होते हुए आपके तृतीय भाव को प्रभावित करेंगे। जिससे आपके कई अनावश्यक खर्चों में वृद्धि होगी। फिर इसके बाद अप्रैल माह के अंत में जब शनि देव पुनः अपना गोचर करेंगे और मकर से कुंभ राशि में विराजमान होते हुए आपका चतुर्थ भाव सक्रिय होगा। जिसके परिणामस्वरूप आपको करियर व आर्थिक जीवन के साथ-साथ अपने पारिवारिक जीवन में मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि इसी समय मध्य अप्रैल के दौरान गुरु बृहस्पति भी अपना गोचर करते हुए अपनी ही राशि मीन में विराजमान होंगे और आपकी राशि के पांचवें भाव को प्रभावित करेंगे। इसके कारण आपके जीवन में कुछ सकारात्मकता आएगी। खासतौर से यदि आप आर्थिक जीवन में तंगी से जूझ रहे थे तो ये समय आपको हर प्रकार की परेशानी से निकलने में मदद करेगा.
उपाय करें तो लाभ होगा-
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
काले तिल का दान करें.

धनु राशि –
धनु राशिफल 2022 के अनुसार, वर्ष 2022 की शुरुआत में यानी जनवरी के दौरान मंगल ग्रह का आपकी ही राशि में गोचर करना और आपके प्रथम भाव को प्रभावित करेगा। इससे आर्थिक जीवन में आपको अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा। इस दौरान छात्रों को भी शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। खासतौर से वो छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके जीवन में सकारामकता आएगी। हालांकि इसी दौरान लाल ग्रह मंगल देव का आपके लग्न भाव में विराजमान होना और आपके सप्तम भाव को दृष्टि करना, कुछ जातकों को कई प्रकार की मानसिक चिंता और तनाव भी देंगे। संभव है कि ये तनाव आपको पारिवारिक जीवन में चल रही विपरीत परिस्थितियों के कारण मिले, क्योंकि मंगल देव इस समय आपके परिवार और खुशियों के चतुर्थ भाव को दृष्टि करेंगे.
उपाय करें-
ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें.
पौधे का दान करें.

मकर राशि –
मकर राशिफल 2022 के अनुसार, साल 2022 की शुरुआत में शनि का आपकी ही राशि में उपस्थित होना आपके करियर, आर्थिक और शिक्षा में शुभ फल देने का कार्य करेगा। हालांकि अप्रैल माह में उनका आपकी राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश करना आपके दूसरे भाव को प्रभावित करेगा। इस दौरान आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। खासतौर से आपको सेहत से जुड़ी समस्या परेशान करेगी। ऐसे में अच्छा खानपान लेते हुए अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की आपको सलाह दी जाती है। इसके साथ ही शुरुआत में ही मंगल देव का धनु राशि में गोचर होने से आपकी राशि का द्वादश भाव सक्रिय होगा। क्योंकि ये वो समय होगा जब आपके जीवन में धन से जुड़े कुछ मुद्दे उत्पन्न होंगे। इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है।
उपाय –
गुड़ गेहू का दान करें.
भगवती गायत्री की आराधना करें.

कुंभ राशि –
कुंभ राशिफल 2022 की भविष्यवाणी को देखें तो, 16 जनवरी को मंगल देव का धनु राशि में गोचर होगा जहाँ वो आपकी राशि के सफलता, मुनाफ़े और उन्नति के एकादश माह में विराजमान होंगे और आपको आर्थिक लाभ देने का कार्य करेंगे। इस दौरान आपको करियर में भी अपार सफलता मिलेगी, जिससे जहाँ नौकरी पेशा जातक पदोनत्ति प्राप्त करेंगे। वहीं व्यापारी जातक भी मंगल देव की शुभ स्थिति से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। जनवरी माह में आपकी सेहत में भी गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे फरवरी से मई तक कई ग्रहों की प्रतिकूल चाल से आपको कुछ शारीरिक समस्या का भी सामना करना पड़ेगा।
उपाय –
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
रूद्धाभिषेक करें.

मीन राशि –
मीन राशिफल 2022 के अनुसार, वर्ष की शुरुआत में शनि देव आपके धन, लाभ और महत्वाकांक्षाओं के एकादश भाव में उपस्थित होते हुए आपकी आमदनी के स्रोत्रों में वृद्धि करेंगे। जिससे आप धन संचय करते हुए अपने ऋण या कर्ज से छुटकारा पा सकेंगे। इसके बाद अप्रैल माह से शनि अपनी स्वराशि कुंभ में अपना गोचर कर आपकी राशि के अपने ही द्वादश भाव को सक्रिय करेंगे। ये भाव विदेश यात्रा और खर्चे का भाव होता है। ऐसे में शनि देव की ये स्थिति आपको अपने परिवार से किसी कारणवश दूर करेगा। संभावना अधिक है कि आपको इस दौरान किसी विदेशी यात्रा पर जाने का अवसर भी मिले जहाँ आपको कुछ धन ख़र्च करना पड़ेगा। इसके साथ ही अप्रैल के मध्य से जुलाई तक शनि का आपके रोग भाव यानी छठे भाव को पूर्ण रूप से दृष्टि करना, आपको अपनी सेहत के प्रति सावधान रहने के संकेत दे रहा है.
उपाय –
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
तिल का दान करें.