रायपुर. आज का पंचांग- दिनांक 01.04.2022 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि दिन को 11 बजकर 54 मिनट तक दिन शुक्रवार उत्तरा भाद्रपद़ नक्षत्र दिन 10 बजकर 40 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 07 मिनट तक रहेगा.

नल संवत्सर में प्रारंभ नववर्ष का राशिफल

मेष राशि – राशि स्वामी मंगल और वर्ष के राजा शनि और मंत्री गुरू की वजह से आपके लिए परेशानियां बढ़ने वाली है. अपने अधिकारियों से न उलझें, वरना हानि होगी. सावधान रहें. अनुशासनहीनता असफलता का कारण. दोस्ती को नियंत्रित करें. उपाय करें – ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें. चावल का दान करें.

वृषभ राशि – राशि स्वामी शुक्र और शनि के बीच मित्रता है. इस कारण ये राशि सफलता प्राप्त कर सकती है. मंत्री गुरू भी अनुकूल रहेगा. समय शुभ रहेगा. छोटी सी लापरवाही भी परेशानी का सबब बन सकती है. कुछ आवश्यक कार्य भूलने से पूर्व तत्काल उस कार्य में निपटायें. बचाव के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाईयों का दान करें.

मिथुन राशि – राशि स्वामी बुध और शनि के बीच सम भाव है. इस वजह से मिथुन राशि के लोग अपना काम साधने में सफल रहेंगे. बिना बाधाओं के कार्य पूर्ण कर पाएंगे. घर में सुखद वातावरण रहेगा. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. वृद्ध की सहायता करें.

कर्क राशि – राशि स्वामी चंद्र और शनि के बीच शत्रुता है, लेकिन चंद्र और गुरू की मित्रता है. इस वजह से समय सामान्य रहेगा. किसी से ज्यादा अपेक्षाएं न करें. खुद पर भरोसा रखें. काम पूरे होंगे. उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. गाय को केला खिलाएं.

सिंह राशि – राशि स्वामी सूर्य और शनि, दोनों एक-दूसरे से शत्रु भाव रखते हैं. फिर भी आपके लिए स्थितियां सामान्य रहेंगी. दूसरों की मदद से आपके काम पूरे होंगे. कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. उपाय – काले तिल का दान करें. शनि के मंत्रों का जाप करें.

कन्या राशि – राशि स्वामी बुध और वर्ष के राजा शनि के बीच सम भाव है. इस कारण आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा. जितनी मेहनत, उतना फायदा. परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. लोगों के काम आना सुखद होगा. स्वयं के कार्य में विलंब. उपाय – ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें. गणपतिजी की आराधना करें. गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें.

तुला राशि – राशि स्वामी शुक्र और वर्ष के राजा शनि के बीच मित्रता का भाव है. ये राशि सफलता प्राप्त करेगी. मंत्री गुरू भी लाभ दिलाने वाला रहेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे. अनिद्रा तथा तनाव. उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का दान करें.

वृश्चिक राशि – राशि स्वामी मंगल और वर्ष के राजा शनि के बीच शत्रु भाव है, इस वर्ष दिखावा करने से बचें. अपने काम से काम रखें. बिना वजह दूसरों के काम में दखल न दें. उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. काले तिल का दान करें.

धनु राशि – राशि स्वामी गुरु और शनि के बीच सामान्य व्यवहार है, साथ ही गुरू स्वयं मंत्री भी है अतः आपके लिए समय अच्छा रहेगा. कार्य पूरे होंगे. सफलता मिलेगी. दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा. वर्तमान कार्य मनमाफिक नहीं होने से भी तनाव. उपाय करें – ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें.

मकर राशि – इस राशि स्वामी शनि ही नववर्ष का राजा है. आपके लिए लाभ की स्थितियां बनेंगी. सभी कार्य समय पर होंगे. कोई बड़ी सफलता हासिल होगी. मान-सम्मान मिलेगा. उपाय – गुड़ गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.

कुंभ राशि – इस राशि का स्वामी शनि है और वह इस वर्ष का राजा भी है. ये साल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहने वाला है. सभी काम सफल होंगे और सम्मान प्राप्त करेंगे. उपाय – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. रूद्धाभिषेक करें.

मीन राशि – वर्ष का राजा शनि और इस राशि का स्वामी गुरु, दोनों मित्रता का भाव रखते हैं. इस वजह से ये साल आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है. सफलता के साथ धन लाभ मिलेगा. उपाय – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. तिल का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.