रायपुर. आज का पंचांग – दिनांक 03.05.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि रात्रि को 05 बजकर 24 मिनट तक दिन मंगलवार रोहिणी नक्षत्र रात्रि को 03 बजकर 18 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 14 मिनट से 04 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – ऋण मुक्ति के प्रयासों में सफलता. प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में मनचाही सफलता. बौद्धिक कुशलता से सम्मान की प्राप्ति. विवाद से धन हानि. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें.

वृषभ राशि – नए कार्य की प्राप्ति. स्वाध्याय में विशेष रूचि का लाभ. स्कीन एलर्जी. बुध के उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणेश की आराधना करें.

मिथुन राशि – साझेदारी से लाभ तथा पार्टनर से तालमेल. कार्य अधिकता से तनाव. दैनिक रूटिन में अनियमित. आहार तथा रेस्ट के अनियमित होने से कष्ट. गुरू के इन दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें. गुरूजन, पिता-माता की सेवा करें तथा आर्शीवाद लें.

कर्क राशि – लाभदायक अवसर की प्राप्ति. वित्तीय स्तर में बढ़ोतरी. महत्वाकांक्षा की पूर्ति. रक्त विकार से खुजली. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

सिंह राशि – कार्यक्षेत्र में नये अवसर से लाभ. सत्ता या अधिकारी से सहयोग. पारिवारिक चिंता. सिर में चोट या कष्ट. चंद्रमा के निम्न उपाय करें – शंकरजी का जल से अभिषेक करें, वृद्ध महिला का आर्शीवाद प्राप्त करें.

कन्या राशि – भागीदारी में लाभ की संभावना. बचत में बढ़ोतरी से मनोबल काफी बढ़ेगा. पैर में मोच की संभावना. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

तुला राशि – कला के क्षेत्र में यश तथा लाभ. यात्रा के दौरान विवाद तथा कानूनी बाधा. पारिवारिक सहयोग. राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काली चीजों का दान करें.

वृश्चिक राशि – राजकीय सत्ता से मान-सम्मान में बढ़ोतरी. परिवार साथ. खान-पान में अनियमितता से उदर विकार. सूर्य के कारण उदर विकार के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें, लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें, आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

धनु राशि – मुख्यालय में प्रवास से लाभ. आत्म विश्वास में बढ़ोतरी एवं संबंधों में निकटता. सहकर्मियों से विरोध तथा तनाव. शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें, भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

मकर राशि – संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ. परिवार में प्रसन्नता का माहौल. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कुंभ राशि – जीवन साथी का साथ. यात्रा से मानसिक शांति. पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात. उदर विकार. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.

मीन राशि – अधिकारी द्वारा कामों की प्रशंसा. नए प्रोजेक्ट में लीडर शीप की प्राप्ति. संतान के अध्ययन की चिंता. गुरू के उपाय- ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.