रायपुर. आज का पंचांग-दिनांक 06.10.2021 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन कृष्ण पक्ष पूर्णिमा तिथि दोपहर को 04 बजकर 36 मिनट तक दिन बुधवार हस्त नक्षत्र रात्रि 11 बजकर 20 तक आज चंद्रमा कन्या राशि में आज का राहुकाल दिन 11 बजकर 51 मिनट से 01 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि – पार्टनर पर धनव्यय तथा समय देना पड़ सकता है,व्यवसायिक भागीदारी में धन तथा उपस्थिति देना पड़ सकता है सच्चाई के कठोरता से बोलने के कारण आपके सहयोगी व्यवहार के बावजूद आपसी मन व्यस्थित हो सकता है शांति के लिए – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें काली वस्तु का दान करें.
वृषभ – आज आप का दैनिक रूटिन व्यवस्थित नहीं होने तथा योजनाबद्ध काम नहीं करने के कारण दिन के सभी काम प्रभावित हो सकते हैं कार्य में विलंब तथा हानि हो सकता हैं उपाय ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें सरसों के तेल का दीपक जलायें.
मिथुन – पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसमें खर्च अधिक होगा आहार का संयम रखें उपाय करें तो लाभ होगा- उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें माता दुर्गा को दूध, चावल अर्पित करें.
कर्क – जातक की एकाग्रता अध्ययन या किसी सामाजिक कार्य में अच्छी स्थिति में होगी किसी प्रकार की नई उपलब्धि से मन प्रसन्न कार्यक्षेत्र को लेकर मानसिक तनाव तथा कई बार काम में अड़चन उपाय करें तो लाभ होगा- ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें गाय को भिगा गेंहू खिलायें.
सिंह – अग्रेशिव होना तथा मस्तक संबंधी कष्ट भी तनाव दे सकता है मानसिक अशांति और असुरक्षा की भावना कार्यक्षेत्र में विवाद हैं उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें हनुमानजी की उपासना करें.
कन्या – कार्यक्षेत्र में नये कार्य की जिम्मेदारी की प्राप्ति संभव तथा सीनीयर से रिश्तों में सुधार से लाभ की प्राप्ति किंतु शारीरिक थकान या सहयोगियों के विरोध करने के कारण बचाव के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें, बुंदी का प्रसाद वितरित करें.
तुला – पैतृक व्यवसाय या प्रापर्टी में नये इनोवेशन से लाभ कम परिश्रम तथा सभी के अच्छे सहयोग से अच्छे लाभ की प्राप्ति विवादी प्रवृत्ति उपाय करने चाहिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः या ऊॅ भौं भीमाय नमः का जाप करें, हनुमानजी की उपासना करें.
वृश्चिक – संपूर्ण सुख-सुविधा संपन्नता के बाद भी तृष्णा शांत नहीं होती साथ ही विद्यार्थी वर्ग के लोगों का अध्ययन तथा व्यवसायी वर्ग के लोगों के व्यवसाय में पूर्ण समर्पण से अच्छा लाभ साथ ही दोस्तो से धनहानि संभव उपाय – ऊॅ शं शनैश्चराय नम:’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें.
धनु – कार्य में अच्छी ऊर्जा तथा कौशल से धनलाभ धन अर्जन में कमी के कारण कीर्ति तथा यश की कमी पड़ोसी से विवाद की संभावना निवृत्ति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें सूक्ष्म जीवों के लिए शक्कर पेड़ के जड़ में रखें.
मकर – अपने समय के पाबंद सम्मानजनक वार्ताशैली से लोगों का आदर एवं सम्मान प्राप्त तथा धनलाभ किसी प्रोजेक्ट में सीनियर या पुराने टीचर से सहायता प्राप्त उपाय करें ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें हनुमानजी की उपासना करें.
कुंभ – अच्छे धन तथा संपत्ति का संग्रह किंतु अचानक शारीरिक कष्ट प्रत्येक कार्य में बाधा निवारण के लिए –‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः” का जाप कर दिन की शुरूआत करें उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें…
मीन – आज आप उच्च शिक्षा प्राप्ति के बाद अपने परिवार के पास वापस आयेंगे, पारिवारिक लोगों से मिलकर सभी प्रसन्नता तथा पारिवारिक सुख मिलेगा…अनिद्रा तथा थकान संभव उपाय करें ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें गुड़.. गेहू…का दान करें..
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य