रायपुर. आज का पंचांग- दिनांक 20.04.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी  तिथि दोपहर को 01 बजकर 52 मिनट तक दिन बुधवार ज्येष्ठा नक्षत्र दिन को 11 बजकर 41 मिनट तक आज चन्द्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से 01 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल                 

मेष राशि – परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा. व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा. नए अनुबंध नहीं करें. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

वृषभ राशि – व्यवसायिक संबंधों में खटास आ सकती है तथा कोर्ट में धन संबंधित विवाद की स्थिति आ सकती है. व्यर्थ की यात्रा तथा उससे विवाद एवं हानि की आशंका बन सकती हैं. थोड़े कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

मिथुन राशि – नई योजनाओं तथा अच्छी महत्वाकांक्षा के साथ प्रयासों में अच्छी सफलता मिलेगी. थोड़े कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है. दिया गया कर्ज वापस मिल सकता है. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें साथ ही सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें.

कर्क राशि – व्यवसाय में हानि या पारिवारिक रिष्तों में दूरी आ सकती है. किसी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

सिंह राशि – काम में अच्छी सफलता मिलेगी. परंतु आतुरता के कारण व्यवसायिक तथा शारीरिक कष्ट की संभावना. धैर्य से काम करें तथा मंगल की शांति के लिए. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.

कन्या राशि – प्रतियोगिता परीक्षा किंतु पढ़ाई में मन नहीं लग रहा, एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा. व्यसन तथा रात जागरण के पारिवारिक तनाव. उपाय – गणपति स्त्रोत का जाप करें. गणेशजी में दूबी चढ़ायें.

तुला राशि – परिवार से संबंधित चिंता. छोटी-छोटी बातों पर झुझलाहट. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.

वृश्चिक राशि – मानसिक तथा आर्थिक सबल. संतान के आलस्य पूर्ण व्यवहार से तनाव. संतान के धन हानि से कष्ट. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.

धनु राशि – आज परिवार के साथ पूजा पाठ से दिन कि शुरुआत. समत शांतिपूर्वक बीतेगा. आकस्मिक चोट से बचें. मंगल के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मकर राशि – कार्यक्षेत्र में अचानक परिवर्तन. गुणवत्ता और कौशल में वृद्धि. उत्साह तथा कौशलपूर्ण कार्यो से लाभ. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

कुंभ राशि – धन तथा ऊॅर्जा परिवार के बीच खर्च हेागा. लोगों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. उत्साह तथा तंदुरूस्त रहेंगे. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मीन राशि – शुभ समाचार की प्राप्ति. नये प्रकार के कार्यो में अच्छी सफलता. विरोधियों द्वारा प्रशंसा. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.