रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 18.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि रात को 09 बजकर 20 मिनट तक दिन गुरूवार भरणी नक्षत्र रात को 11 बजकर 35 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 43 मिनट से 03 बजकर 19 मिनट तक होगा.

राशि के अनुसार जाने क्या करें उपाय और मंत्र

मेष राशि – “ॐ अं वासुदेवाय नम:” एक माला जपें. रसगुल्ले का भोग लगाएँ हर मनोकामना पूर्ण होगी.

वृषभ राशि – “ॐ नारायणाय नम:” 7 माला जपें. लड्डू और अनार का भोग लगाएं रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

मिथुन राशि – “ॐ नमो नारायण” 7 माला जपें. काजू की मिठाई अर्पित करें इससे धन लाभ होगा.

कर्क राशि – ॐ नमो नारायण. श्री मन नारायण नारायण हरि हरि. नारियल की बर्फी और नारियल का भोग लगाएं पारिवारिक सुख बढ़ेगा.

सिंह राशि – “ॐ अं वासुदेवाय नम:” एक माला जपें. गुड़ और बेल का फल का भोग में चढ़ाएं व्यवसाय में लाभ होगा.

कन्या राशि – ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने. प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः. तुलसी के पत्ते और हरे फल का भोग लगाएं आवास की समस्या हल होगी.

तुला राशि – “ॐ नमः भगवते वासुदेवाय कृष्णाय क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः” एक माला जपें. कलाकंद और सेब का भोग लगाएं सभी समस्याओँ का समाधान होगा.

वृश्चिक राशि – उपाय- 21 बार जपें कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने. प्रणत क्लेशनाशय गोविंदाय नमो नम. गुड़ की मिठाई का भोग लगाएं लोकप्रियता बढ़ेगी.

धनु राशि – “ॐ आं संकर्षणाय नम:” 108 बार जपें. बेसन की मिठाई का भोग लगाएं सौभाग्य में वृद्धि होगी.

मकर राशि – “ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:” 11 माला जपें. गुलाब जामुन और काले अंगूर का भोग लगाएं न्याय मिलेगा.

कुंभ राशि – “ॐ नारायणाय नम:” 7 माला जपें. पिसा धनिया और शक्कर तथा मीठे फल चढ़ाएं स्थिरता आएगी.

मीन राशि – ॐ नमो भगवते वासुदेवाय. जलेबी और केले का भोग लगाएं रुके हुए काम शीघ्र पूर्ण होंगे.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.