रायपुर. आज का पंचांग- दिनांक 11.12.2021 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन का मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि … रात्रि को 07 बजकर 13 मिनट तक दिन शनिवार  पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 32 मिनट तक आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल दिन 09 बजकर 14 मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न. संतान के अध्ययन हेतु यात्रा. कीमती वस्तु की खरीदी संभव. उपाय -उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

वृषभ – ऋण या लोन संबंधी विवाद संभव. जीवनसाथी या पार्टनर से अलगाव. स्वास्थ्यगत कारणों से यात्रा संभव. उपाय -ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें.

मिथुन – स्थानांतरण के प्रयास में सफलता. राजनैतिक सहयोग की प्राप्ति. शारीरिक तथा मानसिक तनाव. आकस्मिक यात्रा के योग. उपाय -‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

कर्क – संतान की शिक्षा से संबंधित शुभ समाचार. व्यक्तिगत या वैधानिक विवादों की समाप्ति. दोस्तों का कार्य में सहयोग. उपाय -ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

सिंह – नवीन कार्य में सफलता की प्राप्ति. पराक्रमी किंतु विद्रोही प्रवृति के कारण संघर्ष. यकृत रोग से कष्ट हो सकता है. उपाय -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कन्या – नये काम या वित्तीय इंवेस्टमेंट में बाधा. नये व्यवसायिक भागीदारी से हानि. विवाद होने से कष्ट. उपाय-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

तुला – नये पार्टनरशीप से काम का एक्टेंशन से सफलता. दिन अच्छा तथा मन भावुक होगा. व्यवसायिक या व्यक्तिगत रिश्तो में तालमेल बनेगा. उपाय करें- उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

वृश्चिक – साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ. मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त. यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद. उपाय करें. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

धनु – आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी. किसी मांगलिक खुशी में शरीक होंगे. आदर तथा सम्मान की प्राप्ति. उदर विकार से कष्ट. उपाय करें ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

मकर – बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता. आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि. गणित एवं भाषा में अच्छी पकड़ से आपको महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी. एलर्जी की संभावना. उपाय -ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणेश की आराधना करें …

कुंभ – बहुभोज का आयोजन करेंगे. कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रशंसा. मन अशांत रह सकता है. किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव. उपाय -ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का जाप करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

मीन -व्यापारिक यात्रा की संभावना. लाभ की प्राप्ति. ईर्ष्यालु तथा दांभिक होने से मित्रों से अलगाव संभव. उपाय करें -शंकरजी का जल से अभिषेक करें. वृद्ध महिला का आर्शीवाद प्राप्त करें.

पंडित- प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य