रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 08.07.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि शाम को 06 बजकर 26 मिनट तक दिन शुक्रवार चित्रा नक्षत्र दोपहर को 12 बजकर 14 मिनट तक आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 09 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष – आपका समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा. परिणाम का सन्देश आपको मिलेगा. जिसमें आपके लिए शुभ सूचना होगी. आज मानसिक तौर पर दिन थकान भरा होगा. उपाय करें तो लाभ होगा – सूक्ष्म जीवों को आहार दें. देवीजी में नीले वस्त्र का चढावा चढ़ायें.

वृषभ – आज रूटिन से हटकर कार्य की ज्यादा समय लग सकता है. बुद्धिचातुर्य से लाभ. घरेलू उत्सव में सभी शामिल होने से दिन खुशगवार. उपाय – दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

मिथुन – व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी. नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं. उपाय – ऊॅ नमः शिवाय का एक माला जाप करें. चीनी या चावल का दान करें.

कर्क – वाहन सावधानी से चलाएं. भाइयों से खटपट हो सकती है. विरोधियों से सावधान रहें. उपाय – गुड़, गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.

सिंह – जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें. आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में भाग लेंगे. उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

कन्या – भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे. मौके का लाभ उठा सकेंगे. मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे. उपाय – मूंग का दान करें. पौधे का दान करें.

तुला – आपकी सलाह को स्वीकार किया जाएगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. आर्थिक निवेश लाभदायी रहेगा. ईश्वर के प्रति आस्था बढेगी. शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

वृश्चिक – व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है. पारिवारिक समस्या हल होगी. उपाय आजमायें – सूर्य को अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

धनु – सहयोगियों से कुछ मन-मुटाव हो सकता है. सेमिनार हेतु प्रवास संभव. संतान संबंधित कोई बड़ा निर्णय. उपाय – गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मकर – पारिवारिक जीवन स्मूथ रहेगा. दिन अपेक्षाकृत शांत रहेगा. वित्तीय व्यवस्था से मानसिक राहत. उपाय- मसूर की दाल, गुड दान करें. तुलसी को जल चढ़ायें तथा तुलसी का सेवन करें.

कुंभ – सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि. वाणी के असंयम से प्रतिद्धंदियों का विरोध. पुराने रोग से कष्ट. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

मीन – काम की सफलता में रूकावटें और बाधा. यात्रा के दौरान धनहानि की संभावना. उपाय करें – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

पंड़ित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.