आज का पंचाग दिनांक 22.03.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि रात्रि में 08 बजकर 21 मिनट तक दिन बुधवार उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र दोपहर में 03 बजकर 31 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 11 मिनट से 01 बजकर 41 मिनट तक होगा.

मेष राशि – सम्बत् शुभ है, जमीन – जायदाद का लाभ. घर में कोई शुभ कार्य होगा. किंतु कुछ चिन्ताएँ भी रहेंगी. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. माता दुर्गा को दूध, चावल का दान करें.

वृष राशि – सम्वत् शुभ है, इस साल विजय प्राप्त होगी परन्तु भ्रमण अधिक रहेगा. मान – सम्मान की प्राप्ति होगी. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – माता दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें. दुर्गा कवच का पाठ करें.

मिथुन राशि – सम्वत् शुभ है नव वर्ष उन्नतिदायक होगा लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, इस वर्ष धन में वृद्धि रहेगी लेकिन शनि की ढैय्या होने से मानसिक तनाव भी बना रहेगा. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय- मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. माता के मंदिर में पीले वस्त्र का चढ़ावा चढ़ायें.

कर्क राशि – आपकी राशि का सम्वत् अति शुभ है, सफलता प्राप्ति के योग हैं, अतः सभी कार्यों में उन्नति रहेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – सफेद खाद्य पदार्थ का भोग लगाकर स्वयं सेवन करें. दूध, दही का सेवन भी लाभकारी होगा.

सिंह राशि सम्वत् अधिक खर्च का है. व्यय अधिक होगा एवं हानि का भय बना रहेगा. अपव्यय – व्यर्थ भागदौड़, मित्र बन्धुओं के साथ तनाव रहेगा. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – माता दुर्गा को वायलेट रंग का वस्त्र चढ़ायें. उड़द या तिल से हवन करें.

कन्या राशि –  सम्वत् पूर्ण शुभ है, मान – सम्मान की प्राप्ति होगी. इस वर्ष व्यापार में लाभ होगा. परिवार में मांगलिक कार्य तथा इच्छित कार्यों में सफलता मिलेगी. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें.

तुला राशि –  सम्वत् श्रेष्ठ है. चुनाव आदि कार्यों में विजय होगी किन्तु शनि ढैव्या होने से शारीरिक पीड़ा, भाई बन्धुओं से विरोध तथा मानसिक तनाव भी रहेगा. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

 वृश्चिक राशि – सम्वत् शुभ है, वर्ष में कारोबार की वृद्धि एवं मान – सम्मान की वृद्धि होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता तथा धार्मिक कार्यों में खर्च के संकेत है. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – मातृशक्ति भगवती गायत्री की आराधना करें. लाल वस्त्र, लाल पुष्प चढ़ायें. आटे का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें.

धनु राशि – सम्बत भारी है, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. सावधानी बरतें तथा उतरता साढ़ेसाती के कारण परिवार जनों का सहयोग तथा मान सम्मान की प्राप्ति होगी. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. दूध, घी फूल, नारियल का काम या वितरण करें. सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें.

मकर राशि – सम्वत् शुभ है, उन्नति के अवसर मिलेंगे. साढ़ेसाती के प्रभाव से शारीरिक कष्ट, चिंता तथा दाम्पत्य जीवन में भी तनाव रहेगा. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय- आज देवी को जामुनिया. नीले वस्त्र से तैयार करें या चढ़ायें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें. सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित करें.

कुंभ राशि – सम्वत् भारी है, शत्रु परेशान करेंगे. व्यापार में बाधा आएगी तथा चढ़ती साढ़ेसाती के कारण दूर – स्थल की यात्रा, अधिक खर्च तथा आर्थिक तंगी भी रहेगी. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें. माता में लाल वस्त्र चढ़ायें.

मीन राशि – सम्वत् शुभ है, यात्रा का योग है. इच्छित कार्यों की पूर्ति, कारोबार में बढ़ोतरी तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नववर्ष में राशि अनुसार उपाय – देवी जी में पीला वस्त्र. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.