रायपुर. तारीख 25 जून 2018, आज का पंचांग – विक्रम संवत – 2075, शक संवत – 1940, माह – द्वितीय जेठ, पक्ष – शुक्ल,
तिथि – प्रदोष सोमदिन- सोमवार,सूर्योदय – 5:27, सूर्यास्त – 6:44, राहुकाल – सुबह 7:30 से 9:00

आज का विशेष- भगवान शिव की पूजा करना एवं पंचामृत चढ़ाना लाभदायक है.

sanjay choudhry
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष.. संपर्क करें- 9977567475

आज का राशिफल-

1..मेष राशि – व्यापारिक क्षेत्र में कुछ कठिनाई आ सकती है ,आपसी मतभेद हो सकते हैं ,अपनी योजनाएं गुप्त रखें .

2..वृष राशि –जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, माता-पिता से लाभ होगा, शुभ समाचार मिलने के योग हैं .

3..मिथुन राशि- घर परिवार में कार्यक्रम की रेखा बनेगी, नए वस्त्रों या फिर वाहन खरीदने के योग हैं ,वाणी को संयम रखें ,खर्च के अधिकता होगी.

4.. कर्क राशि- आकस्मिक धन लाभ का योग है ,धार्मिक यात्रा के साथ लाभ पुराना पैसा मिलने का योग ,जीवनसाथी से तनाव की स्थिति.

5.. सिंह राशि- परिवार में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, खर्चे की अधिकता होगी, यात्राओं का योग है, धन लाभ है.

6..कन्या राशि – लाभ की अधिकता रहेगी, लेन देन के मामले में सावधानी रखें ,नौकरी पेशा वाले व्यक्ति लाभ की स्थिति में रहेंगे .

7..तुला राशि –कुछ परेशानी आ सकती है ,स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत होगी ,व्यापारी वर्ग में मिश्रित व्यवस्था रहेगी ,आर्थिक लाभ होंगे.

8.. वृश्चिक राशि –स्वास्थ्य में पाचन संबंधी शिकायत हो सकती है, नौकरी में काम की अधिकता होगी ,खर्च की अधिकता है ,यात्रा का योग है .

9..धनु राशि- प्रिय वस्तु गुम होने का भय ,विद्यार्थी जीवन मौज मस्ती के साथ होंगे, कुछ कार्य लंबित रहेगें.

10..मकर राशि- परिवार में मनोरंजन के साधन बनेंगे, खर्चे की अधिकता होगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, वाहन चलाने में सावधानी रखें.

11.. कुंभ राशि- व्यापार-व्यवसाय में निवेश करें ,लाभ होगा ,बच्चों से संबंधित परेशानी हो सकती है ,नए वाहन का योग है .

12..मीन राशि –मित्रों या परिवार के साथ घूमने जाने का अवसर मिलेगा, लाभ की अधिकता होगी, नए सौदे हो सकते हैं, वाहन से सावधानी रखें..

संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475