Horrible Bus Accident : गुजरात के बनासकांठा में एक बस पहाड़ से टकरा गई. बस इस तरह से टकराई कि उसका ऊपर का आधा हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया. बस में सवार यात्री में से 35 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. पहाड़ से टकराई बस के परखच्चे उड़ गए. बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से हटने के चलते बस की सीटें दिखने लगीं. बस पूरी तरह से खुल गई. बस का हाल देख लोग हैरत में हैं.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को हुई है. बस अंबाजी से आनंद लौट रही थी. जब दुर्घटना हुई तब बस गुजरात के बनासकांठा इलाके में थी. बस एक पहाड़ के रास्ते से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान बस पहाड़ से टकरा गई. बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया. बस सवारियों से भरी थी. 35 यात्री घायल हो गए. इनमें कई यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो गंभीर घायल हुए हैं, उन्हें पालनपुर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कई की हालत नाजुक बनी हुई है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें