सोशल मीडिया पर 24 साल की एक रूसी एक्ट्रेस कामिला ब्ल्यात्सकाया (Kamila Belyatskaya) का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. ये वायरल वीडियो एक्ट्रेस की मौत का मंजर दिखा रहा है. यह वीडियो थाईलैंड के कोह समुई का है, जहां कामिला ब्ल्यात्सकाया (Kamila Belyatskaya) छुट्टियां मनाने गई थीं. योगा करते समय कामिला इस हादसे का शिकार हो गई. योगा करने के दौरान अचानक समुद्र में बड़ी लहरें उठीं और कामिला को बहा ले गईं.
एक्ट्रेस एक चट्टान पर बैठकर कर रही थीं योगा
वायरल वीडियो में कामिला ब्ल्यात्सकाया (Kamila Belyatskaya) को समुद्र के बीच चट्टानों पर बैठकर योगा करते हुए देखा जा सकता है. त्रासदी से पहले भी, कामिला ने उस जगह की सुंदरता दिखाते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि वह कोह समुई से कितना प्यार करती है. कामिला ब्ल्यात्सकाया (Kamila Belyatskaya) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं सामुई से बहुत प्यार करती हूं. ये चट्टानें समुद्र तट पर सबसे अच्छी चीज हैं, जो मैंने अपने जीवन में कभी देखी हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
Kamila Belyatskaya की मौत का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
कामिला ब्ल्यात्सकाया (Kamila Belyatskaya) की मौत का दिल दहला देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंची, लेकिन खतरनाक स्थितियों के कारण खोज अभियान अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया. हालांकि, बाद में कामिला ब्ल्यात्सकाया (Kamila Belyatskaya) का शव उस चट्टान से तीन से चार किलोमीटर दूर मिला, जिस पर एक्ट्रेस बैठकर योगा कर रही थीं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियों पर गई थीं कामिला ब्ल्यात्सकाया
बता दें कि कामिला ब्ल्यात्सकाया (Kamila Belyatskaya) थाईलैंड अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं. वो अक्सर यहां जाया करती थीं, क्योंकि उन्हें यह जगह बहुत पसंद थी. उन्होंने इसे ‘पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह’ कहा था. घटना के बाद सामुईरेस्क्यू सेंटर के प्रमुख चैपोर्न सबप्रासर्ट ने कहा, “मानसून के मौसम के दौरान, हम पर्यटकों को लगातार चेतावनी देते हैं, खासकर चावेंग और लामाई बीच जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में, जहां लाल झंडे तैराकी न करने का संकेत देते हैं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक