Jamui Road Accident: बिहार के जमुई में कल रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. वहीं, 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका, अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा रविवार की रात देर 11:30 बजे की है. घटना सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के पास की है.

जन्मदिन मनाकर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सभी युवक एक जन्मदिन की पार्टी मना कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान ये सभी हादसे का शिकार हो गए. मृतक युवकों की पहचान अयोध्या गांव निवासी उज्जवल कुमार पिता अजय सिंह और गौरव कुमार पिता प्रद्युमन सिंह के रूप में हुई है.

बता दें कि बीते रविवार को उज्जवल कुमार का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहा था. बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद सभी युवक अलग-अलग बाइक पर सवार होकर रेस लगाने लगे. इसी दौरान जब वह नरियाना पुल के पास पहुंचे उसी दौरान सामने से आर रही पिकअप ने उनके वाहन को चकमा दिया, जिस कारण उन सभी की बाइक अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई.

निजी नर्सिंग होम में चल रहा घायलों का इलाज

इस हादसे में रौनक और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भंडरा गांव निवासी अंशु कुमार पिता मुन्ना पांडेय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना में खैरा निवासी सुजय कुमार तथा शिवम कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जमुई के निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- BIHAR BY-ELECTION: जातीय समीकरण में उलझे सभी प्रत्याशी, जानें रामगढ़ उपचुनाव में कौन होगा किस पर भारी?

दो दोस्तों की मौत से पसरा मातम

मृतक रौनक और गौरव दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले थे. दो दोस्तों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, हादसे को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election 2024: आज शाम 5 बजे से उपचुनाव के प्रचार-प्रसार पर लग जाएगा रोक, 13 नवंबर को होगी वोटिंग