लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कलयुगी पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने सबूत मिटाने के लिए शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से 12 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर ही मां-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।

जंगल में मिला था खून से लथपथ शव

घटना मंगलवार की है, जब गुरामी गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत डौंडीलोहारा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम और जांच के बाद मृतक की पहचान भूषण नेताम, पिता लैनूराम नेताम, निवासी अरजपुरी थाना मनचुवा के रूप में हुई।

पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके बेटे और पत्नी ने मिलकर की थी। पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि घटना वाले दिन पिता और पुत्र दोनों ने शराब पी थी। नशे में बाप-बेटे के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि गुस्से में बेटे ने अपने पिता पर लोहे के धारदार बसूले से वार कर उनकी हत्या कर दी।

सबूत मिटाने के लिए मां ने भी बेटे का साथ दिया। दोनों ने मिलकर शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर अपने गांव से 12 किलोमीटर दूर गुरामी के जंगल में मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 AL 7912) से ले जाकर फेंक दिया और गांव वापस लौट आए।

पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी पत्नी सकुल बाई नेताम (44 वर्ष) और बेटे लीलेश कुमार नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।