इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार कार कंटेनर में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण हुई की मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गई। वहीं तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया रहा है। बताया जा रहा है की दिवाली पर दोस्तों से मिलकर छात्र लौट रहे थे इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए।
जानकरी के अनुसार, लसुड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाके पर ये सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार कार कंटेनर में जाकर टकरा गई। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी छात्र मूल रूप से दिल्ली, नोएडा और मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो आष्टा के पास स्थित एक यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं।
मॉर्निंग वॉक पर निकलना भी सुरक्षित नहीं: रिटायर्ड फौजी और मेडिकल संचालक की मौत, एक की हालत गंभीर
दिवाली के मौके पर ये सभी इंदौर में रहने वाले दोस्त से मिलने गए हुए थे। इसी दौरान देवास नाके पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें धैर्य भारद्वाज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धैर्य मूल रूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। घटना के बाद मृतक और घायल छात्रों के परिजनों को घटना कि जानकारी दे दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक