कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज- रोज सड़क हादसे हो रहे है। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला जबलपुर का है जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हो गई है।

दबंगों की पिटाई से वकील की मौत मामलाः 5 घंटे बाद खुला नेशनल हाईवे का जाम, जांच के लिए

दरअसल घटना परियट नदी के पास पिटकुई गांव की है, जहां तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही ऑटो पलट गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई।

मासूम से दरिंदगी के आरोपी की एनकाउंटर की मांगः कड़ाके की ठंड में थाने के सामने रातभर डटे रहे लोग

हादसे में बाइक सवार ससुर, दामाद और नाती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर कुंडम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश में मौसम के दो सिस्टम एक्टिव: कई जिलों में कोहरा-बादल; पचमढ़ी, नौगांव, मंदसौर में पारा 10°C से

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H