मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। बीती रात से लेकर आज सुबह तक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छतरपुर में हादसे के वक्त वहां से गुजरी रही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने वाहन में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और मृतक के परिजन को खुद ही फोन से सूचना दी।

रणधीर परमार, छतरपुर। जिले में सड़क हादसे में 3 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। कल शाम साढ़े 7 बजे बड़ामलहरा थानाक्षेत्र के मेलवार गांव में 3 बाइक सवार युवकों की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व 2 अन्य की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई। इस दौरान वहां से गुजर रही सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी रुक गईं और ट्राली के नीचे फंसे मृतक को जल्दी निकलाने को लेकर पुलिस को फटकार लगाई। प्रज्ञा ठाकुर लगभग आधा घंटे तक घटनास्थल पर ही रहीं और मृतक के घर वालों को उन्होंने सूचना दी।

हादसा सागर से छतरपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ामलहरा के पास मेलवार गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार बाइक सवारों ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। तीनों युवक नयागांव के रहने वाले थे। इनकी पहचान भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह व अंकल नामदेव के रूप में की गई।

मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले में सब्जी लेकर मंडी आ रहा एक पिक-अप वाहन पलट कर नाले में गिर गया। इस हादसे में वाहन चालक समेत 2 किसानों की मौत हो गई है। चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना निंबोला थाना क्षेत्र के झांझर गांव के पास इंदौर इच्छापुर हाईवे की है। मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आए है।

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण आज सुबह रीवा अमरकंटक स्टेट हाइवे अमलाई ईटा भट्ठा के सामने बस और बड़े वाहन में टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यूपी मिर्जापुर से अनूपपुर जिले के राजनगर आ रही प्रयाग ट्रेवल्स की यात्री बस जेसीबी वाहन से आमने सामने भिड़न्त हो गयी। इस हादसे में बस चालक सहित 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे में बस में सवार लोगों को चोट भी आई है, जिन्हे रेस्क्यू कर बुढार अस्पताल पहुंचाया गया है। इस सड़क हादसे के दौरान घन्टों स्टेट हाइवे में वाहनों का जाम लगा रहा।

आस्था: लोहे की कील लगे पटिया पर लेटते हुए बागेश्वर धाम जा रहा भक्त, शरीर में कहीं घाव तक नहीं, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus