आमोद कुमार, भोजपुर। जिले में आज बुधवार की रात आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकुनगर के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सदर अस्पताल रेफर हुए घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक एक स्पीड ब्रेकर पार करते समय असंतुलित होकर गिर पड़े। तेज गति के कारण वे सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए। सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोईलवर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों अजित कुमार और सत्यम कुमार (दोनों खैरवा निवासी) की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक रोहतास जिले के ताराचंडी से भोजपुर जिले के बबुरा की ओर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की गहनता से छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, महज 7 दिनों में दूसरी वारदात से दहशत का माहौल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें