मनोज यादव, कोरबा. दर्री थाने की गाड़ी मंगलवार सुबह 6 बजे सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों को चोट आई है. जिसमे 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि दर्री थाने की गाड़ी अंबिकापुर महिला संप्रेक्षण गृह में नाबालिक युवती को छोड़ कर वापस आ रही थी. इसी दौरान मोरगा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में एक महिला एएसआई और महिला आरक्षक को मामूली चोटें आईं हैं. वहीं एक आरक्षक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज जारी है. वहीं गंभीर रूप से चोटिल हुए 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला