कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में खाद वितरण और उसके चलते किसानों को हो रही परेशानी को लेकर जमकर सियासत देखने मिल रही है। इस बीच प्रदेश सरकार के खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का बयान सामने आया है। मंत्री कुशवाह ने प्रदेश में खाद की किल्लत और किसानों को उसके चलते हो रही परेशानी को सिरे से नकारा है।

ग्वालियर का AQI लेवल 110 : तीन साल में 100 करोड़ खर्च के बाद भी नहीं सुधरा पॉल्यूशन लेवल, जर्जर सड़कें और अधूरे निर्माण से उड़ रही धूल

दरअसल, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का कहना है कि प्रदेश में कहीं भी किसानों को खाद की किल्ल्त नहीं है। क्योंकि पीक टाइम में किसानों की भीड़ एक साथ उमड़ती है, इसलिए कुछ जगहों पर ऐसे हालात बनते हैं। हालांकि सरकार ने यह व्यवस्था की है कि किसान दो-तीन महीने पहले खाद बीज लेकर रख लें। लेकिन मजबूरी यह है कि कई किसानों के पास रखने को जगह नहीं है तो एकदम भीड़ बढ़ती है, लेकिन खाद की कहीं कमी नहीं है।

MP पुलिस हो रही हाईटेकः कैमरे और सेंसर के माध्यम से 360 डिग्री यानी पुलिस चारों ओर नजर रख सकेगी

सबको व्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण किया जा रहा है। नकली खाद की बिक्री पर उन्होंने कहा कि नकली चीजे चाहे खाद हो, बीज हो या फिर कोई अन्य चीज हो। निरंतर कृषि और हॉर्टिकल्चर विभाग इस पर निगरानी रखता है और कठोर कार्रवाई ऐसे लोगों पर होती आई है और अभी भी चल रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m