होशियारपुर : पंजाब के होशियारपुर जिले के दारोह गांव में एक तेंदुए के घर में घुसने की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना जालंधर के पड़ोसी जिले होशियारपुर के केकंडी क्षेत्र में हुई, जहां तेंदुआ एक घर में दाखिल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन्यजीव विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
स्थानीय निवासी ने बताया कि उनके घर में एक गाय बंधी थी। जब वह गाय को चारा देने गया, तो उसने तूड़ी के ढेर में हलचल देखी। तभी तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी, जिससे वह डर गया और तुरंत बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने वन्यजीव विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही जंगलात विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया।
पिछले कुछ दिनों से मिल रही थीं शिकायतें
वन्यजीव विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले एक-दो दिनों से इलाके में तेंदुए के घूमने की सूचना मिल रही थी। इस दौरान विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पिंजरे लगाए थे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। देर रात दारोह गांव के निवासियों का फोन आया कि तेंदुआ उनके घर में घुस गया है। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू किया और उसे होशियारपुर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

तेंदुए के घर में घुसने की खबर से दारोह गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई थी। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली जब वन्यजीव विभाग ने तेंदुए को पकड़ लिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत पर जोर दिया है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जंगल और बस्तियों की निकटता है।
- फिर लौटा आदमखोर! भेड़िए ने फिर से दी आमद, 3 महीने की बच्ची की मौत, क्षेत्र में डर का माहौल, वन विभाग अलर्ट
- केंद्रीय खेल मंत्रालय की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम साव, नवोदय-एकलव्य विद्यालयों में खेलों पर विशेष फोकस करने का दिया सुझाव
- CM डॉ. मोहन ने हेलमेट पहनकर की स्कूटी की सवारी, यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश, जानिए स्टूडेंट को और क्या दी सलाह
- Odisha : चार IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, विजय अमृत कुलांगे पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा के निदेशक नियुक्त
- वन-वे सड़क पर ट्रकों की धड़ल्ले से आवाजाही, कोईलवर में हादसों का सिलसिला जारी