होशियारपुर : पंजाब के होशियारपुर जिले के दारोह गांव में एक तेंदुए के घर में घुसने की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना जालंधर के पड़ोसी जिले होशियारपुर के केकंडी क्षेत्र में हुई, जहां तेंदुआ एक घर में दाखिल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन्यजीव विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
स्थानीय निवासी ने बताया कि उनके घर में एक गाय बंधी थी। जब वह गाय को चारा देने गया, तो उसने तूड़ी के ढेर में हलचल देखी। तभी तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी, जिससे वह डर गया और तुरंत बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने वन्यजीव विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही जंगलात विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया।
पिछले कुछ दिनों से मिल रही थीं शिकायतें
वन्यजीव विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले एक-दो दिनों से इलाके में तेंदुए के घूमने की सूचना मिल रही थी। इस दौरान विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पिंजरे लगाए थे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। देर रात दारोह गांव के निवासियों का फोन आया कि तेंदुआ उनके घर में घुस गया है। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू किया और उसे होशियारपुर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

तेंदुए के घर में घुसने की खबर से दारोह गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई थी। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली जब वन्यजीव विभाग ने तेंदुए को पकड़ लिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत पर जोर दिया है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जंगल और बस्तियों की निकटता है।
- GOAT India Tour 2025: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर ने मेसी से की मुलाकात, तोहफे में दी अपनी खास 10 नंबर की जर्सी, स्टार फुटबॉलर ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट
- Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि भ्रष्टाचार पर सीएम का सख्त एक्शन, तीन विधायकों के MLA LAD खाते फ्रीज, हाईलेवल जांच कमेटी गठित
- ‘छत्तीसगढ़ अंजोर-2047’ पर विधानसभा में चर्चा : डिप्टी सीएम साव ने कहा- हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना करेंगे पूरी
- शराबी ने किराएदार के घर घुसकर की अभद्रता, पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सड़क से घसीटकर ले गए घर
- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त


