हलद्वानी. नैनीताल SSP प्रहलाद मीणा और BJP विधायक बंशीधर भगत के बीच हॉट टॉक का मामला सामने आया है. BJP पार्षद को उठाने पर विधायक भगत पुलिस पर बरस पड़े. इस हरकत से नाराज विधायक ने कोतवाली थाने में जाकर धरना दे दिया. नैनीताल जिला पुलिस पर बंशीधर भगत ने कई गंभीर आरोप भी लगाए.

इसे भी पढ़ें : ‘हम निरंतर दबाव बनाए रखेंगे’ : आपदा प्रभावित बैसानी गांव पहुंचे हरीश रावत, सीएम से की प्रभावितों को पुनर्वासित करने की मांग

भगत का आरोप है कि भाजपा पार्षद के साथ पुलिस ने अपराधियों की तरफ व्यवहार किया. भगत ने कहा कि हल्द्वानी में नशे का कारोबार बढ़ रहा है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम है. बंशीधर भगत ने SSP से सवाल पूछा कि मेरी सूचना के बाद कितनी बार ड्रग्स पकड़ी गई है? भगत लगातार नैनीताल पुलिस और SSP की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.