रायपुर. राजधानी के नामी होटल बेबीलॉन के मुख्य लेखाकार को 60 लाख रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 5-6 सालों से होटल का संचालन करने वाली कंपनी को नेट बैंकिंग के जरिए चूना लगा रहा था.

गंज थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेल रोड स्थित होटल बेबीलॉन के संचालक जसप्रीत सिंग खनुजा ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि होटल उसके भाई भुपिन्दर सिंग खनुजा के नाम पर है. कंपनी की जेल रोड स्थित होटल बेबीलॉन के अलावा वीआईपी रोड में बेबीलान इंटरनेशनल स्थित है. विगत 7-8 वर्षों से मुख्य लेखाकार के पद पर कार्यरत अतुल कुमार श्रीवास्तव कंपनी के खातों की देखरेख, ग्राहकों से पैसा लेना-जमा करना तथा खातों का बकाया राशि चेक कर चालान पटाने इत्यादि का कार्य करता है.

बैंक अधिकारियों को विश्वास में लेकर हासिल किया पासवर्ड

कुछ वर्ष पूर्व प्रार्थी की कंपनी के नाम पर पंडरी स्थित एक्सिस बैंक में नया खाता खोला गया था, जहां कंपनी की ओर से अतुल श्रीवास्तव खाते के बकाया रकम पूछने व चालान इत्यादि जमा करने रोज जाता था. लिहाजा उसे बैंक के सभी अधिकारी-कर्मचारी कंपनी का व्यक्ति समझते थे. अतुल ने कंपनी के उक्त खाता की नेट बैंकिग चालू करवा लिया और उसका पासवर्ड बैंक से हासिल कर नेट बैंकिंग के जरिए समय-समय के अंतराल में धीरे-धीरे रकम निकालकर अपने निजी और जान-पहचान के व्यक्तियों के नाम से रकम जमा करता रहा.

खातों की चल रही जांच में बढ़ सकती है गबन की रकम

कंपनी के संपूर्ण खाता बही चेक करने पर अतुल श्रीवास्तव द्वारा लगभग 50 से 60 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया. इस पर उससे पूछताछ करने पर गबन करना स्वीकार करते हुए स्टांप पेपर पर गबन की गई राशि को वापस करने की बात कही है. प्रार्थी ने बताया कि कंपनी की खातों में जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि अतुल श्रीवास्तव द्वारा बताई गई राशि के अलावा अधिक का गबन व धोखाधड़ी किया गया है, जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 322/18 धारा 420, 408, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है.