नई दिल्ली। अमरीका के टैक्सास प्रांत के ह्यूस्टन में अब से महज चंद घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका के कोने-कोने से जुटे करीबन 50 हजार अमरीकी-भारतीय को संबोधित करेंगे. इस आयोजन का महत्व इस बात से भी बढ़ गया है कि पहली बार कोई अमरीकी राष्ट्रपति किसी अन्य राष्ट्र के प्रमुख के साथ अमरीका में मंच साझा कर रहे हैं.

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हजारों अमरीकी-भारतीय महीनों से जुटे हुए हैं, और आयोजन की औपचारिक शुरुआत से पहले समा बांधने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है. इस पल को अमरीका में रह रहे भारतीय मित्रों ने वीडियो के जरिए साझा किया है, देखिए आयोजन को लेकर भारतीयों के उत्साह की एक बानगी…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rccJgQdAJy0[/embedyt]