कांकेर. दूसरो के लिए गड्ढा खोदने वाला खुद भी उसी गड्ढे में गिरता है. ये कहावत कांकेर में चरितार्थ होते दिखी. आमापारा में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान पर कार्रवाई की. प्रशासन ने अवैध मकान को तोड़ दिया. दरअसल, कांकेर पालिका क्षेत्र के आमापारा में स्थानीय निवासी दीपिका श्रीवास्तव ने महिला कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला अध्यक्ष नीरा साहू के खिलाफ शिकायत की. जिसमें दीपिका ने अवैध मकान बनाने की बात कही थी.

शिकायत पर प्रशासनिक अमला कार्रवाई करने पहुंचा. जिसमें कांग्रेस नेत्री का घर तोड़ दिया गया. शिकायत के मुताबिक नेत्री शासकीय जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान बना रही थी. इसके अलावा शिकायतकर्ता दीपिका श्रीवास्तव के घर भी बुलडोजर चल गया. जब अमला कार्रवाई करने पहुंचा तो पता चला कि खुद शिकायतकर्ता का घर भी शासकीय जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने उनका घर भी तोड़ दिया.

देखिए वीडियो-