प्रमोद कुमार, कैमूर। बिहार में पर्यटन प्रेमियों के लिए एक और बड़ा आकर्षण जुड़ गया है। रोहतास और कैमूर की मनोरम वादियों में बसे दुर्गावती डैम (करमचट डैम) में अब हाउस बोटिंग सेवा की शुरुआत हो गई है। इस आधुनिक पहल का शुभारंभ राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने 24 अगस्त को किया।

हरी-भरी पहाड़ियों और प्राकृतिक खूबसूरती से घिरे दुर्गावती डैम में अब पर्यटक कश्मीर की डल झील जैसी हाउसबोटिंग का आनंद ले सकेंगे। उद्घाटन के बाद फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है और जल्द ही इसे आम जनता के लिए पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा।

हाउसबोट की खासियत

  • एसी युक्त कमरा
  • अटैच बाथरूम और किचन
  • 8–10 लोगों की बैठने की क्षमता
  • स्वादिष्ट खानपान की व्यवस्था

इस हाउसबोट पर पर्यटक न सिर्फ़ प्राकृतिक नज़ारों का आनंद उठा पाएंगे, बल्कि सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ यह अनुभव उनके लिए यादगार बनेगा।

पर्यटन और रोजगार को नई उड़ान

इस अवसर पर रोहतास डीएफओ मनीष कुमार वर्मा और कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाश ने बताया कि हाउसबोट सेवा से इलाके में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और होटल, रेस्टोरेंट, गाइड, परिवहन और हस्तशिल्प से जुड़े व्यवसाय भी गति पकड़ेंगे।

डैम की खासियत

दुर्गावती डैम तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है और सालों भर इसमें पानी भरा रहता है। पहले यहां सामान्य बोट सेवा उपलब्ध थी, जिसमें एक बार में 10 लोग सवारी कर सकते थे। अब हाउसबोटिंग शुरू होने से यह स्थल बिहार का नया टूरिस्ट हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर है।

प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक पर्यटन सुविधाओं का यह संगम, कैमूर की वादियों में आने वाले पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

ये भी पढे़ें- बाढ़ के दौरान बिहार में पशुपालकों को मिली राहत, चारा वितरण योजना, जानें कैसे ले सकतें है लाभ

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें