नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक अजीबोगरीब घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब उसके पड़ोसियों द्वारा फेंके गए कांच का एक टुकड़ा उसके पैर में चुभ गया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. परमानंद कॉलोनी में यह घटना उस समय हुई, जब पीड़ित प्रवीण लांबा जो एक संपत्ति डीलर है, वो खुले में यूरीन कर रहा था, जिसके कारण उसके पड़ोसी राहुल मल्होत्रा और उसके पिता रवि मल्होत्रा के साथ बहस हुई.

ये भी पढ़ें: एक तरफ दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इन इलाकों में कार्रवाई, दूसरी तरफ बुलडोजर के खिलाफ लोगों ने निकाला मार्च, उपराज्यपाल आवास की ओर कूच

पथराव में लगा कांच, जो बना मौत की वजह

इस बात को लेकर बहस तेज हो गई और प्रवीण लांबा और उनके पड़ोसियों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच कांच का एक टुकड़ा लांबा के पैर में लग गया और वह घायल हो गया. घटना के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोट लगने के बाद भी लांबा हिला नहीं और काफी देर तक घटनास्थल पर खड़ा रहा. वीडियो में पुलिस ने देखा कि प्रवीण लांबा अपने एक सहयोगी के साथ अपने पड़ोसी पर पथराव कर रहा है, जिसके साथ उसका खुले में यूरीन करने को लेकर बहस हो गई थी. वहीं इमारत से गिरे कांच के टुकड़े से उसके पैर से ज्यादा खून निकलने लगा, फिर भी वह अस्पताल नहीं गया और पथराव करता रहा. इस दौरान वो गालीगलौज भी करता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: करीब 73 लाख रुपए के सोने की तस्करी के आरोप में IGI एयरपोर्ट पर फ्रांसीसी महिला गिरफ्तार

अधिक खून बह जाने से हुई मौत

पुलिस ने बताया कि प्रवीण लांबा काफी समय से घायल अवस्था में ही इलाके में घूम रहा था. बाद में उसके परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव बताया जा रहा है. आरोपी पड़ोसी इलाके से भाग गए थे, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: प्रेरणादायी कहानी: बचपन में फूल बेचने वाली JNU की छात्रा सरिता को मिली अमेरिकी यूनिवर्सिटी की फेलोशिप, कभी पिता चाइल्ड लेबर बनकर आए थे मुंबई